India News (इंडिया न्यूज़), Asia Cup 2023: एशिया कप के 16वें संस्करण का चौथा मैच आज (3 सितंबर) को बाग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बता दे मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इससे पहले एशिया कप 2023 के खेले गए मुकाबले में बाग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं मौजुदा सिजन में अफगानिस्तान का यह पहला मुकाबला है।
बता दें दोनों टीमें वनडे में इसी साल जुलाई में आमने-सामने हुई थी, तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान को 2-1 से जीत मिली थी।
हेड टु हेड में बांग्लादेश आगे
ओवरऑल अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 14 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। अफगानिस्तान ने 6 और बांग्लादेश ने 8 मैचों में जीत हासिल की है। अफगानिस्तान ने पहली बार 2014 के एशिया कप में हिस्सा लिया था। उस डेब्यू सीजन में टीम ने बांग्लादेश को हराया। वनडे एशिया कप में दोनों टीमें आखिरी बार 2018 में भिड़ी थीं। तब इनके बीच 2 मैच खेले गए थे, जिसमें एक बार अफगानिस्तान और एक दफा बांग्लादेश को जीत मिली।
दोनों टीमों की प्लेइंग- 11
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, करीम जन्नत, फजल हक फारूकी, मुजीब उर रहमान, और गुलबदीन नैब।
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद ह्रदॉय, शमीम हुसैन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और हसन महमूद।