ndia News(इंडिया न्यूज़),Asia Cup 2023: एशिया कप (Asia Cup 2023) के 16वें सिजन का का आगाज आज यानी ( 30 अगस्त ) से हो गया है। पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जा रहा है। एशिया कप 2023 को हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है। जिसके तहत मैच का आयोजन दो देश पाकिस्तान और श्रीलंका कर रहे हैं।
6 टीमों को दो ग्रूप में किया गया है विभाजित
एशिया कप के 16वें सेस्करण में कुल 13 मैच 6 देशों के बीच खेले जाएंगे। एशिया कप के इस संस्करण में 6 टीमों को दो ग्रूप में बंटा गया है। पहले ग्रूप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल हैं। वहीं दूसरे ग्रूप में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान है।
17 सितंबर खेला जाएगा फाइनल
पहले स्टेज में ग्रूप की टीमें एक दूसरे से मैच खेलेगी। जिसके बाद दोनों ग्रूप की टॉप में रहनी वाली 4 टीमें सुपर 4 स्टेज के लिए क्वालिफाई करेगी। सुपर 4 में टॉप पर रहने वाली 4 टीमें फिर एक दूसरे से मैच खेलेगी। सुपर 4 में हर टीम का दूसरी टीम से मैच होगा।जिसके बाद टॉप 2 टीमें 17 सितंबर को एशिया कप के फाइनल में मुकाबला करेगी।
भारत में यहां देंखे लाइव मैच
•ऑन लाइन स्ट्रीमिंग- डिज्नी प्लस हॉटस्टार ( मोबाइल पर फ्री)
कब और कहां होगा मैच-
- 31 अगस्त: बांग्लादेश Vs श्रीलंका, कैंडी, श्रीलंका, दोपहर 3 बजे
- 2 सितंबर: पाकिस्तान Vs भारत, कैंडी, श्रीलंका, दोपहर 3 बजे
- 3 सितंबर: बांग्लादेश Vs अफगानिस्तान, लाहौर, पाकिस्तान, दोपहर 2:30 बजे
- 4 सितंबर: भारत Vs नेपाल, कैंडी, श्रीलंका, दोपहर 3 बजे
- 5 सितंबर: श्रीलंका Vs अफगानिस्तान, लाहौर, पाकिस्तान, दोपहर 2:30 बजे
सुपर-4
- 6 सितंबर: ए1 Vs बी2, लाहौर, पाकिस्तान, दोपहर 2:30 बजे
- 9 सितंबर: बी1 Vs बी2, कोलंबो, श्रीलंका, दोपहर 3 बजे
- 10 सितंबर: ए1 Vs ए2, कोलंबो, श्रीलंका, दोपहर 3 बजे
- 12 सितंबर: ए2 Vs बी1, कोलंबो, श्रीलंका, दोपहर 3 बजे
- 14 सितंबर: ए1 Vs बी1, कोलंबो, श्रीलंका, दोपहर 3 बजे
- 15 सितंबर: ए2 Vs बी2, कोलंबो, श्रीलंका, दोपहर 3 बजे