Asian games 2023: पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को एशियन गेम्स में टीम इंडिया के हेड कोच बनाए गए हैं, वहीं पूर्व ऑलराउंडर ऋषिकेश कानिटकर को महिला टीम का चीफ कोच बनाया गया है। एशियन गेम्स के लिए भारतीय मेंस टीम के सपोर्ट स्टाफ में लक्ष्मण के अलावा बतौर गेंदबाजी कोच पूर्व भारतीय लेग स्पिनर साईराज बहुतुले और फील्डिंग कोच मुनीश बाली सेवाएं देंगे।
23 सितंबर से शुरु होगा एशियन गेम्स
विमेंस टीम में कानितकर के साथ राजीब दत्ता बॉलिंग कोच) और सुभादीप घोष फील्डिंग कोच होंगे। एशियन गेम्स 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के होंगझू शहर में होने वाले हैं। क्रिकेट के सभी मैच झीजांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड के मैदान पर खेले जाएंगे।
एशियन गेम्स में पहली बार हिस्सा ले रही है भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा ले रही है। BCCI ने मेंस और विमेंस दोनों ही कैटेगरी की टीमों में खिलाड़ियों के नाम जारी कर दिए हैं। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपना पहला मैच क्वार्टर फाइनल के रूप में खेलेंगी। क्वार्टर फाइनल के बाद सेमीफाइनल होगा। इस तरह फाइनल तक पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों को 2 लगातार मैच जीतने होंगे।एशियन ओलिंपिक कमेटी के नियमों के अनुसार, विमेंस-मेंस दोनों कैटेगरी में ICC रैंकिंग में एशिया की टॉप-4 टीमों को सीधे क्वार्टर फाइनल में एंट्री दी जाएगी। भारत की दोनों ही टीमें इस वक्त एशिया में टॉप पर हैं।
चीन के होंगझू शहर में होंगे एशियन गेम्स
एशियन गेम्स 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के होंगझू शहर में होंगे। क्रिकेट के सभी मैच झीजांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड के मैदान पर खेले जाएंगे। विमेंस कैटेगरी में 14 टीमें और मेंस में 18 टीमें पार्टिसिपेट करेंगी। टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और एक दिन में 2 मैच होंगे। पहला मैच सुबह 9:30 और दूसरा दोपहर 2:30 बजे से होगा। एक जून 2023 तक ICC रैंकिंग में एशिया की टॉप-4 नंबर पर रहीं टीमों को सीधे क्वार्टर फाइनल में एंट्री मिलेगी। इसी डेडलाइन के हिसाब से बाकी टीमों की रैंकिंग और मैच भी तय होंगे।
एशियन गेम्स के लिए भारत की क्रिकेट टीम इस प्रकार है-
महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर) और अनुषा बरेड्डी।
स्टैंडबाय: हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, साइका इशाक और पूजा वस्त्राकर।
पुरुष टीम: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।
स्टैंडबाय: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा और साई सुदर्शन।