इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
IND vs SA Under 19 World Cup : दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारतीय टीम को 3 मैच की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हरा दिया। वहीं अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीकी टीम के बीच मैच खेला जाना है। मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 6.30 बजे आरंभ होना था लेकिन बारिश के कारण टॉस होने में देरी हो गई। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
अंडर-19 विश्व कप का चौथा मैच गुयाना के ग्राउंड में आज खेला जाना है। भारतीय टीम विश्व कप जीतने के लिए फेवरेट मानी जा रही है। भारतीय टीम इससे पहले अंडर-19 एशिया कप जीत चुकी है। वहीं भारतीय टीम आज तक सबसे ज्यादा अंडर-19 विश्व कप जीत चुकी है।
भारतीय टीम उतरेगी बदला लेने IND vs SA Under 19 World Cup
3 टेस्ट मैच की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारतीय टीम को 2-1 से हरा दिया। अगर आज के मुकाबले में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो यह जीत भारतीय सीनियर टीम की हार का बदला होगा। अंडर-19 विश्व कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 7 बार आमने-सामने हुई हैं।
जिसमें से 4 मैच साउथ अफ्रीका और 3 मैच भारत ने जीते। हालांकि भारत का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खास नहीं रहा लेकिन भारतीय टीम शानदार लय में है और अच्छा प्रदर्शन जारी रख खराब रिकॉर्ड को दुरुस्त कर सकती है।
भारतीय टीम जबरदस्त लय में IND vs SA Under 19 World Cup Live
भारतीय टीम पिछले काफी समय से शानदार लय में है। अंडर-19 विश्व कप में भारत ने दो वार्मअप मैच खेले हैं। अपने पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 108 रनों से हराया । दूसरे वार्म अप मुकाबले में भारत ने आस्ट्रेलिया को 9 विकेट से मात दी। अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का नेतृत्व यश धुल कर रहे हैं। उम्मीद है कि भारतीय टीम आगे भी इस फॉर्म को जारी रख पाएगी।
सबसे ज्यादा विश्व कप जीत चुकी है भारतीय टीम
अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम सबसे ज्यादा बार टूर्नामेंट जीत चुकी है। भारतीय टीम ने चार बार विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। भारतीय टीम 2000, 2008, 2012 और 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत चुकी है। 2016 और 2020 विश्व कप में भारतीय टीम उप विजेता रही है।
विश्व कप के लिए भारतीय Playing Xl
यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृश रघुवंशी, एसके रशीद (उपकप्तान), निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्य यादव (विकेटकीपर), राज अंगद बावा, मानव प्रकाश, कौशल तांबे, आरएस हंगारेकर, वासु वत्स, विकी ओस्तवाल, रविकुमार, गर्व सांगवान।
IND vs SA Under 19 World Cup Live
Read More : SL vs ZIM 3 Match ODI Series श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे 3 मैच की वनडे सीरीज
Connect With Us: Twitter Facebook