India vs Pakistan Hockey: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 के अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में भारत के अजेय रहने का सिलसिला जारी है। अपने सभी पांच मैच जीतकर टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के बाद अंक तालिका शीर्ष पर रही। भारत ने पहले ही सेमीफाइल में जगह बना ली थी, जबकि पाकिस्तान की टीम इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
India outshines Pakistan, seizing a spectacular 4-0 victory and marching confidently into the semifinals!💙
🇮🇳 India 4-0 Pakistan 🇵🇰#HockeyIndia #IndiaKaGame #HACT2023 #IndvsPak@CMO_Odisha @CMOTamilnadu @asia_hockey @FIH_Hockey @IndiaSports @Media_SAI @sports_odisha pic.twitter.com/XApEYnWV4v
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 9, 2023
सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई पाकिस्तान
इस हार के साथ ही एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम का सफर खत्म हो चुका है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को यह मैच जीतना जरूरी था। मुकाबला ड्रॉ होने पर भी पाकिस्तानी टीम किस्मत भरोसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती थी, लेकिन 4-0 की हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई और टूर्नामेंट में पाकिस्तान का सफर खत्म हो गया।
चारो क्वार्टर में भारत ने दागे गोल
भारतीय टीम ने मैच के चारो क्वार्टर में एक-एक गोल किया। पहले दो क्वार्टर में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। वहीं, तीसरे क्वार्टर में जुगरंत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया और आखिरी क्वार्टर में आकाशदीप सिंह ने मैदानी गोल कर भारत के जीत के अंतर को और बड़ा कर दिया।
दोनों टीमों की शुरुआती लाइन अप
भारत: कृष्ण बहादुर पाठक, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, मनदीप सिंह, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, शमशेर सिंह, आकाशदीप सिंह, सुखजीत सिंह।
पाकिस्तान: अकमल हुसैन, एहतिशाम असलम, अकील अहमद, अरशद लियाकत, अब्दुल राणा, अब्दुल हन्नान, जिक्रिया हयात, उसामा बशीर, उमर भुट्टा, मुहम्मद सुफियान खान, अफराज।