India News (इंडिया न्यूज़), IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुयाना में आज (6 अगस्त) को खेला जाएगा। प्रोविडेंस स्टेडियम में होने वाले इस मैच रात 8 बजे से शुरु होगा। वहीं टॉस शाम 7: 30 बजे होगा। पहले टी 20 मैच में भारत को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भारत जीत कर वापसी करना चाहेगी। लेकिन उसके मंसूबों पर बारिश पानी फेर सकता है। गुयाना में रविवार को बारिश मैच में खलल डाल सकती है। एक्यूवेदर के मुताबिक, बारिश की संभावना सात फीसदी है और दोपहर में यह बढ़कर 71 फीसदी हो जाती है। मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होगा और संभवत: खेल के दौरान कुछ बारिश देखने को मिलेगी। मैच के दौरान तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
पिच रिपोर्ट
प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच गेंदबाजी के लिए मददगार साबित होती है। यहां पर स्पिनर गेंदबाज की गेंद बहुत ज्यादा स्पिन होती है। इस पिच पर बल्लेबाज को रन बनाना में बहुत मुश्किल होता है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज : रोवमन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स/शाई होप, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय।
भारत : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार/आवेश खान और अर्शदीप सिंह।