India News (इंडिया न्यूज़),IND VS WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब टी20 सीरीज की शुरूआत हुई। जहां वेस्टइंडीज ने भाारत को रोमांचक मुकाबले में चार रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बता दें कि, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वेस्टइंडीज ने शुरुआत ठोस की। जहां पहला विकेट 29 रन पर गिरा। वहीं उसके बाद दूसरा विकेट 30 रन पर गिरा। 96 रन पर वेस्टइंडीज ने 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद निकोलस पूरन (41) और रोवमन पॉवेल (48) ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जिसके जवाब मे भारतीय टीम 6 विकेट 146 रन हीं बना सकी। भारत के तरफ से अर्शदीप और चहल ने 2-2 विकेट लिए। कुलदीप और हार्दिक को 1-1 विकेट मिला।
भारत की शुरुआत से अंत सब विफल
150 रन के लक्ष्य का जवाब देने आई भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। जहां 5 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा और 77 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते अपने चार विकेट गंवा दिए। जिसके बाद सूर्यकुमार (21) और तिलक वर्मा (39) ने कुछ संघर्ष किया, लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुआ।
ऐसे बढ़ी भारतीय टीम की मुश्किलें
कप्तान हार्दिक और संजू के मैदान पर आने से लगा कि, अब मैच भारत के पक्ष में रहेगा। लेकिन इन दोनों ने भारतीय फैंस को निराश किया। बता दें कि, कप्तान हार्दिक पांडेया ने 19 गेंदो पर 19 रन के स्कोर पर 16 ओवर की पहली बॉल पर होल्डर के हाथों बोल्ड हो गए। और संजू ने 12 गेंदो पर 12 रन लगाए।
जिसके बाद अगली तीन गेंद में कुलदीप यादव कोई रन नहीं बना सके। होल्डर के ओवर में कोई रन नहीं बना और दो सेट बल्लेबाज आउट हो गए। यहां से टीम इंडिया मुश्किल में आ गई। जिसके बाद भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी अक्षर पटेल पर थी। उन्होंने कुलदीप के साथ मिलकर अगले दो ओवर में 16 रन बनाए और भारत को मैच में बनाए रखा। हालांकि, 19वें ओवर की पहली गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में वह आउट हो गए और भारतीय टीम 146 रन हीं बना सकी।
भारत की प्लेइंग-11 : शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11: कायेल मेयर्स, ब्रेंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, रोवमन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय।