India News (इंडिया न्यूज़), IND VS WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सिरीज को जीतने के बाद भारतीय टीम की नजर अब टी-20 सीरीज जीतने पर होगी। भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों का सिरीज खेलेगी। जिसका पहला मुकाबला आज त्रिनिदाद (पोर्ट ऑफ स्पेन) में रात 8:00 बजे से खेला जाएगा। वहीं टॉस मैच से आधे घंटे पहले शाम 7:30 बजे होगा। भारतीय टीम की कप्तानी हार्दीक पांड्या करेंगे। बता दे भारत आज अपना 200वां इंटरनेशनल टी-20 मैच खेलेगी। भारत 200 टी-20 खेलने वाला दूसरा देश बनेगा। इससे पहले पाकिस्तान 200 मैच पूरे कर चुका है। पाकिस्तान ने अब तक कुल 223 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले हैं। भारतीय टीम ने अपना पहला टी20 मैच एक दिसंबर 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेला था। उस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी और भारत ने वह मुकाबला छह विकेट से जीता था। सचिन तेंदुलकर का यह पहला और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था।
IPL के ये खिलाड़ी करेंगे डेब्यू
भारतीय टीम की बात करें तो इस टी20 सीरीज के लिए कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया है। इनमें आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार शामिल हैं। यशस्वी टेस्ट सीरीज में भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन आज टी20 में भी डेब्यू कर सकते हैं। वहीं, तिलक को अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका मिल सकता है। मुकेश ने टेस्ट और वनडे में डेब्यू कर लिया है। ऐसे में टी20 में भी उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है।
हेड टू हेड में भारत का पलड़ा भारी
दोनों टीमों के टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो इस फॉर्मेट में भारत और वेस्टइंडीज की टीमें 25 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें से टीम इंडिया ने 17 और वेस्टइंडीज ने सात मैच जीते हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। कैरिबियाई धरती पर दोनों टीमें सात बार भिड़ चुकी हैं। इसमें से भारत ने चार और वेस्टइंडीज ने तीन मैच जीते हैं।
जाने मैसम का हाल
त्रिनिदाद के मौसम विभाग के मुताबिक मैच के दौरान 40 फीसदी बारिश होने की संभावना है। हालांकि, ज्यादातर समय बादल छाए रहेंगे और उमस के साथ तापमान 30 डिग्री के आसपास होगा।
पिच रिपोर्ट
पिच बल्लेबाजों को मदद करेगी। स्पिनर्स को आखिरी ओवरों में मदद करेगी। टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स/शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड /ओडियन स्मिथ, अकील होसेन और अल्जारी जोसेफ/ओशेन थॉमस।
भारत : शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन/संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल/रवि बिश्नोई, उमरान मलिक/आवेश खान और मुकेश कुमार।