India News (इंडिया न्यूज़),US Open 2023: यूएस ओपन 2023 बैडमिंटन टूर्नामेंट 11 से लोवा के काउंसिल बल्फ़्स में जारी है। भारत की तरफ से कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के चैंपियन लक्ष्य सेन ने टूर्नामेंट के सेमी-फ़ाइनल में जगह बना लीया है। लक्ष्य सेन ने शुक्रवार को पुरुष एकल के क्वार्टर-फ़ाइनल मुक़ाबले में लक्ष्य सेन ने हमवतन शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम को हराया। 38 मिनट तक चले इस मैच लक्ष्य सेन ने 19 वर्षीय शंकर मुथुसामी को दो सीधे गेमों में 21-10, 21-17 से शिकस्त दी। अब सेमी-फ़ाइनल में लक्ष्य सेन का सामना चीन के ली शिफेंग से होगा।
𝐓𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐠𝐞 𝐢𝐬 𝐬𝐞𝐭 🫡
All the best Lakshya 💪
📸: @badmintonphoto #USOpen2023#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/O7WkV2JDaN
— BAI Media (@BAI_Media) July 15, 2023
पहला गेम
कनाडा ओपन 2023 के चैंपियन लक्ष्य सेन ने पहले गेम में एकतरफ़ा जीत हासिल की। रैकिंग में 12वें स्थान पर मौजूद सेन ने 80वें नंबर के शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम को 21-10 के बड़े अंतर से मात देकर मैच की शानदार शुरुआत की।
दूसरा गेम
लक्ष्य सेन को दूसरे गेम में हमवतन शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम से कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन शानदार फ़ॉर्म में चल रहे 21 वर्षीय भारतीय शटलर ने दूसरे गेम को भी जीत कर इस BWF सुपर 300 टूर्नामेंट के सेमी-फ़ाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली।