इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क: चोट के कारण भारत की गोल्डन गर्ल हिमा दास ( आगामी एशियाई खेल 2023 में भी शिरकत नहीं कर पाएंगी।बता दे 23 वर्षीय हिमा दास इसके पहले इंटर-स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप से भी बाहर हो गई थी। हिमा दास को अप्रैल में बेंगलुरु में संपन्न हुए इंडियन ग्रां प्री IV से पहले हैमस्ट्रिंग में खिंचाव हो गया था, जिसके कारण उन्होंने पिछले महीने रांची में फ़ेडरेशन कप एथलेटिक्स इवेंट में हिस्सा नहीं लिया था।
AFI की नीति के अनुसार हिमा एशियाई खेल में हिस्सा नहीं ले पाएंगी-कोच राधाकृष्णन
भारतीय एथलेटिक्स के मुख्य कोच राधाकृष्णन नायर ने PTI से कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिमा बेंगलुरु में इंडियन ग्रां प्री IV से एक दिन पहले चोटिल हो गई थीं। उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था और उन्हें पीठ में भी समस्या थी।”उन्होंने आगे कहा, “मेडिकल जांच चल रही है और (हिमा के) इलाज को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। मेरा मानना है कि AFI की नीति के अनुसार वह एशियाई खेल में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।”
इंटर-स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शिरकत करना अनिवार्य
हिमा दास नेशनल इंटर-स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी हिस्सा नहीं ले रही हैं जो हांगझोऊ एशियाई खेल से पहले एथलीटों के चयन के लिए अंतिम प्रतियोगिता है। भारतीय एथलेटिक्स फ़ेडरेशन के अनुसार, जिन एथलीटों को पहले छूट दी गई है उनको छोड़कर सभी एथलीटों को इस साल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होने वाले हांगझोऊ एशियाई खेल 2023 में हिस्सा लेने के लिए इंटर-स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शिरकत करना अनिवार्य है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद ही एथलीटों के एशियाई खेल में शामिल होने को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।