इंडिया न्यूज( India News): वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया की नई जर्सी (Team India Jersey)को लॉन्च किया गया। बता दे जाना माना ब्रांड एडिडास टीम इंडिया का नया किट स्पॉन्सर बना है। कंपनी ने वीडियो जारी करके तीनों फॉर्मेट के लिए तीन अलग-अलग डिजाइन की जर्सी जारी की। बता दे टीम इंडिया 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच टीम इंडिया इसी जर्सी में नजर आएगी।
An iconic moment, An iconic stadium
Introducing the new team India Jersey's #adidasIndia #adidasteamindiajersey#adidasXBCCI @bcci pic.twitter.com/CeaAf57hbd— Adidas India (@adidasindiaoffi) June 1, 2023
2028 तक भारतीय टीम का स्पॉन्सर होगा एडिडास
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पिछले महीने एडिडास के साथ 2028 तक के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। बता दे इंडियन मेंस क्रिकेट टीम के साथ ही एडिडास विमेंस सीनियर नेशनल क्रिकेट टीम, इंडिया ए, इंडिया बी और अंडर-19 मेंस और विमेंस क्रिकेट टीम की जेर्सी को भी स्पॉन्सर करेगा।
We are excited to join hands 🤝 with #adidasIndia as the official kit sponsor of the Indian Cricket Team!
Get ready to witness our Indian Cricket Team in the iconic #3stripes! #adidasXBCCI #adidasIndiaCricketTeam #ImpossibleisNothing pic.twitter.com/jb7k2Hcfj9
— BCCI (@BCCI) May 23, 2023
आकिब वानी ने किया है जर्सी को डिजाइन
टीम इंडिया की नई जर्सी को कश्मीर के डिजाइनर आकिब वानी ने डिजाइन किया है। टी-20 में टीम इंडिया डार्क ब्लू कॉलरलेस जर्सी में नजर आएगी। वहीं वनडे में टीम कॉलर वाली जर्सी में नजर आएगी,वनडे के जर्सी के लिए हल्के नील रंग का इस्तेमाल किया गया है,। वहीं, टेस्ट मैचों की जर्सी सफेद रंग की है। तीनों जर्सी के कंधे पर एडिडास की 3-3 पट्टियां बनीं हैं। वहीं, इस समय भारतीय क्रिकेट टीम का स्लीव स्पॉन्सर अनाउंस होना बाकी है।
— Adidas India (@adidasindiaoffi) June 1, 2023
वानखेड़े स्टेडियम में लॉन्च की गई जर्सी
जर्सी को लॉन्च करने का कार्यक्रम वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया गया। यहां ड्रोन के जरिए विशाल जर्सियों को हवा में उड़ाकर दुनिया के सामने लाया गया। एडिडास इंडिया ने एक वीडियो ट्वीट कर इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।