इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
The Ashes 5th Test Update : आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी में खेले गए चौथे एशेज टेस्ट में उस्मान ख्वाजा ने दोनों ही पारियों में शानदार शतक लगाए। उनके इस प्रदर्शन के बाद ट्रेविस हेड को लेकर आस्ट्रेलियाई टीम के सेलेक्टर्स का सरदर्द बढ़ गया था। ट्रेविस हेड के चौथे टेस्ट से पहले कोरोना संक्रमित होने की वजह से टीम में वापसी करने वाले उस्मान ख्वाजा ने सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़कर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।
मार्कस हैरिस हो सकते हैं बाहर (The Ashes 5th Test Update)
एशेज सीरीज के 5वें टेस्ट के लिये मार्कस हैरिस को आस्ट्रेलियाई टीम से बाहर किया जा सकता है। इस बात की पुष्टी आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने की है। अगर हैरिस को टीम से बाहर किया जाता है, तो उनकी जगह उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर आस्ट्रेलियाई पारी की शुरूआत करते नजर आएगें। मार्कस हैरिस इस सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इस एशेज सीरीज की 9 पारियों में हैरिस ने मात्र 1 अर्धशतक जड़ा है।
कमिंस ने की हैरिस के बाहर होने की पुष्टि (The Ashes 5th Test Update)
आस्ट्रेलियाई टीम काफी लंगे समय से हैरिस को खेलने का मौका दे रही थी। लेकिन वें उस मौके का फायदा नहीं उठा सके। उन्होंने आस्ट्रेलिया के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। इसलिए आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने हैरिस के बाहर होने की पुष्टि की है। उन्होंने इसके साथ ही यह भी कहा कि तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही 5वां टेस्ट खेल सकेंगे। एडिलेड और सिडनी टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले स्कॉट बोलैंड की पसली में सिडनी टेस्ट के दौरान चोट लगी थी।
होबार्ट में होगा डे-नाइट टेस्ट (The Ashes 5th Test Update)
14 जनवरी दिन शुक्रवार से एशेज सीरीज का 5वां टेस्ट मैच होबार्ट में खेला जाना है। इस सीरीज का 5वां टेस्ट डे-नाइट टेस्ट होने वाला है। आस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन, एडिलेड और मेलबर्न में पहले तीनों टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। सिडनी में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। सिडनी टेस्ट के ड्रॉ पर खत्म होने का एक कारण बारिश भी थी।
The Ashes 5th Test Update
Also Read : IND vs SA 3rd Test Day 3 अगर फतेह करना है केपटाउन का किला, तो दूसरी पारी में बनाने होंगे 300 से ज्यादा रन
Connect With Us: Twitter Facebook