IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटलस आमने-सामने है। बता दे मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। दोनों टीमों में एक-एक प्लेयर ने डेब्यू किया है। प्रियम गर्ग ने दिल्ली के लिए और अकील हौसेन ने हैदराबाद के लिए डेब्यू किया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में अब तक 7 मैच खेले हैं जिसने 2 में उनको जीत मिली है और 5 में हार का सामना करना पड़ा । टीम के पास चार पॉइंट्स हैं। टीम अभी पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है।
आकड़ो में दोनों टीमें बराबर
दिल्ली अब तक टूर्नामेंट का एक भी ख़िताब नहीं जीत सकी है। वहीं हैदराबाद एक बार चैंपियन बना है। हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमें 22 बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमें 11 बार दिल्ली और इतने ही बार हैदराबाद को जीत मिली है।
प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्या, ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: ललित यादव, अभिषेक पोरेल, खलील अहमद, प्रवीण दुबे और सरफराज खान।
सनराइजर्स हैदराबाद: हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, ऐडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, अकील हौसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और उमरान मलिक।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: विवरांत शर्मा, मार्को यानसन, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर, टी नटराजन।