IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के 26वा मैच में राजस्थान रॉयल्स और सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स के बिच हो रहा है। बता दे यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान की टीम फिलहाल आठ अंकों के साथ शीर्ष पर है। वही लखनऊ की टीम छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2023
Disciplined bowling by the @rajasthanroyals restrict #LSG to a total of 154/7 on the board.#RR chase coming up shortly.
Scorecard – https://t.co/gyzqiryPIq #TATAIPL #RRvLSG #IPL2023 pic.twitter.com/rdwfhIlhmd
लखनऊ की शुरुआत रही धीमी
लखनऊ सुपरजाएंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 155 रन का लक्ष्य दिया है। लखनऊ ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 154 रन बनाए। केएल राहुल और काइल मेयर्स ने लखनऊ को धीमी शुरुआत दिलाई। सात ओवर में दोनों ने 43 रन जोड़ थे। इसके बाद दोनों ने गियर बदला और अगले दो ओवर में 31 रन बनाए। हालांकि, इसी रन रेट को बढ़ाने के चक्कर में कप्तान राहुल 11वें ओवर में जेसन होल्डर की गेंद पर जोस बटलर को कैच थमा बैठे। राहुल ने 32 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली। वहीं, आयुष बदोनी एक रन और बर्थडे बॉय दीपक हुड्डा दो रन बनाकर आउट हुए।
काइल मेयर्स ने लगाया अर्धशतक
काइल मेयर्स ने आईपीएल 2023 में अपना तीसरा अर्धशतक लगाया। हालांकि, अर्धशतक लगाने के तुरंत बाद वह आउट हो गए। 14वें ओवर में अश्विन ने दीपक हुड्डा और मेयर्स दोनों को आउट किया। मेयर्स को अश्विन ने क्लीन बोल्ड किया। वह 42 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए।
अश्विन ने लिए दो विकेट
मार्कस स्टोइनिस 16 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, आखिरी ओवर में निकोलस पूरन और युधवीर सिंह चरक रन आउट हुए। पूरन ने 20 गेंदों में 28 रन और युधवीर एक रन बनाकर आउट हुए। क्रुणाल पांड्या चार रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान की ओर से अश्विन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर को एक-एक विकेट मिला।
Ravichandran Ashwin kept things tight with the ball in #RR's disciplined bowling performance and he becomes our Top Performer from the first innings of the #RRvLSG clash in the #TATAIPL.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2023
A look at his bowling summary 👇👇 pic.twitter.com/tzcZDCnYfa
प्लेइंग इलेवन राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर। इम्पैक्ट प्लेयर्स : देवदत्त पडिक्कल, एम अश्विन, डोनेवन फरेरा, नवदीप सैनी और जो रूट।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आवेश खान, रवि बिश्नोई और युद्धवीर सिंह चरक। इम्पैक्ट प्लेयर्स: कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़