CSK Vs RCB : आइपीएल के 16वें सीजन का 24वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दे मुकाबला 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शुरू होने जा रहा है। बेंगलुरु ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है। बता दे कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। मगाला चोटिल, पथराणा काे मौका चेन्नई में एक बदलाव हुआ है। तेज गेंदबाज मगाला चोटिल हैं। उनकी जगह पथिराना को मौका मिला है।
म चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। दोनों टीमों के बीच यहां नौ मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें चेन्नई और बेंगलुरु ने चार-चार मुकाबले जीते और एक मैच बेनतीजा रहा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडु, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे और मथीशा पथिराना ।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल और विजयकुमार विशाक ।