IPL2023: आईपीएल के 16वें सीजन के 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स का मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ होगा। मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो रहा है । पंजाब किंग्स के कार्यवाहक कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन इस मैच में चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। बता दे दोनों टीमें लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। लखनऊ को सिर्फ एक मैच में हार मिली है। उसके छह अंक हैं। वहीं, पंजाब ने चार में से दो मैच जीते हैं। उसके चार अंक हैं।
🚨 Toss Update 🚨@PunjabKingsIPL elect to field first against @LucknowIPL.
Follow the match ▶️ https://t.co/OHcd6VfDps#TATAIPL | #LSGvPBKS pic.twitter.com/LVduZ8zRP1
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2023
सैम करन होंगे टीम के कप्तान
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन इस मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह सैम करन टीम की कमान संभालेंगे। धवन चोटिल होने के कारण मैच में नहीं खेल रहे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: अथर्व तायदे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
A look at the Playing XIs of the two sides in the #LSGvPBKS contest 👌👌@CurranSM to lead @PunjabKingsIPL tonight.
Follow the match ▶️ https://t.co/OHcd6VfDps #TATAIPL pic.twitter.com/bQUxAwVXbo
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2023
लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान), कायेल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।