IPL : आईपीएल के 16वें सीजन में लगातार कई रिकॉर्ड बन और टूट रहे हैं। इसी बीच एक और रिकॉर्ड दर्ज की गई है बता दे आईपीएल के 17वें मैच चैन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच हुए मुकाबले में आईपीएल ने रिकॉर्ड व्यूअरशिप दर्ज की है। आईपीएल 2023 के ऑफीशियल डीजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर जियो सिनेमा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। आईपीएल के फ्री स्ट्रीमिंग सुविधा से इस बार व्यूअरशिप के रिकॉर्ड बन रहे है और बीतते हर आईपीएल मैच के साथ पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं।
जियो सिनेमा पर 2.2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा मैच
सीएसके और आरआर के बीच हुए मुकाबले को जियो सिनेमा पर 2.2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा। इस बात की जानकारी खुद जियो सिनेमा ने अपने आधिकारीक ट्विटर हैंडल से दी है। “जियो सिनेमा ने ट्वीट करते हुए कहा एक पल के लिए 2.2 करोड़ भारतीयों ने सांसें थाम लीं। पुरानी यादें दौड़ गईं। एक जानी-पहचानी उम्मीद हावी हो गई।”
रोमांचक मैच में आरआर को मिली जीत
17वें मुकाबले में कल सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरआर ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके 20 ओवरों में सिर्फ 172 रन ही बना सकी।
12 गेंदों में सीएसके को 40 रनों की थी जरूरत
दरअसल ये रिकॉर्ड व्यूअरशिप उस वक्त आई जब जीत के लिए 12 गेंदों में सीएसके को 40 रनों की जरूरत थी। क्रीज पर एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे। आपको बता दें कि कल का मैच सीएसके के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ था और लिहाजा सीएसके के फैन्स से पूरा स्टेडियम खचाखच भरा था।
संदीप शर्मा ने अपने चतुर गेंदबाजी से मैच को बचाया
12 गेंदों में 40 रनों की जरूरत और क्रीज पर धोनी और जडेजा का होना सीएसके के फैन्स के मन में जीत की उम्मीद जगा कर रखी थी। सभी लगभग यही सोच रहे थे कि मैच सीएसके ही जीतेगी, हालांकि आरआर के गेंदबाज जेसन होल्डर और आखिरी ओवर डालने आए संदीप शर्मा ने अपने चतुर गेंदबाजी से मैच को बचाया और आरआर को 3 रनों से जीत दिलाई।