RR vs PBKS: आईपीएल में आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बिच मुकाबला बरसापाड़ा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में हो रहा है। आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 20 ओवर में 197 रन बनाया । अब राजस्थान को अगर मैच जीतना है तो उसे 198 रन बनाना होगा। दोनों टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी हैं और यह मैच भी अपने नाम कर लगातार दूसरी जीत हासिल करना चाहेंगी। अगर राजस्थान की टीम यह मैच जीतती है तो अंक तालिका में शीर्ष पर आ सकती है। आपको बता दें कि गुवाहाटी का बरसापाड़ा क्रिकेट स्टेडियम राजस्थान का दूसरा होम ग्रउंड है।
Innings Break!
Fifties from @SDhawan25 (86*) & @prabhsimran01 (60) guide @PunjabKingsIPL to a formidable total of 197/4.
Scorecard – https://t.co/Cmk3rElYKu #TATAIPL #RRvPBKS #IPL2023 pic.twitter.com/TH1yu2OEPr
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2023
पंजाब किंग्स की थी अच्छी शुरुवात
पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत की थी। पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के पंजाब का स्कोर 63 था। पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने शानदार शुरुआत की थी और 60 रन बनाए थे
शिखर धवन ने बनाए नाबाद 86 रन
शिखर धवन ने नाबाद 86 रन बनाए। जीतेश शर्मा ने भी 27 रन की पारी खेली। राजस्थान के लिए जेसन होल्डर ने दो विकेट लिए। चहल और अश्विन को एक-एक विकेट मिला।
For his splendid captain's knock of 86* off just 56 deliveries, @SDhawan25 becomes our Top Performer from the first innings of the #RRvPBKS.
A look at his batting display 👇👇 #TATAIPL pic.twitter.com/ikHQcx1wuK
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2023
पंजाब किंग्स प्लेइंग 11
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
पंजाब के सब्सीट्यूट खिलाड़ी
हरप्रीत भाटिया, अथर्व तायडे, ऋषि धवन, मैथ्यू शॉर्ट, मोहित राठी
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडीक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।
राजस्थान के सब्सीट्यूट खिलाड़ी
आकाश वशिष्ठ, ध्रुव जोरेल, डोनोवन फेरेरा, कुलदीप यादव, मुरुगन अश्विन