DC vs GT 2023 : दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल-16 के शुरुआती मैच में ही लखनऊ से 50 रन से हार का सामना करना पड़ा था। पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के न तो गेंदबाज चले और न ही बल्लेबाजों ने दम दिखाया। यह टूर्नामेंट की यह शुरुआत भर है, लेकिन दिल्ली के सामने मुसीबतों का पहाड़ खड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली को लखनऊ के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे और लुंगी एनगिडी का भी साथ नहीं मिल पाया था। ऐसे में मंगलवार को यानी आज उसका सामना गत विजेता गुजरात टाइटंस से होने जा रहा है।
- दोनों टीमें के बीच अब तक एक ही मुकाबला, गुजरात को मिली थी जीत
- घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में अपना दूसरा मैच खेलेगी दिल्ली
दिल्ली को मैच मेंं वापसी करने के लिए बेहतर खेल दिखाने की जरुरत है। कप्तान डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श के अलावा टीम में शामिल भारतीय तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। वहीं, गुजरात के खिलाफ मैच के लिए नॉर्त्जे और एनगिडी दोनों उपलब्ध होंगे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, सरफराज खान, रोवमन पॉवेल, अमन खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, एनरिच नार्जे, खलील अहमद/मनीष पांडे
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग-11: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, जोशुआ लिटिल, मोहम्मद शमी, यश दयाल/साई सुदर्शन।