इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
New IPL Title Sponsorship : साल 2023 से चीन की मोबाइल कंपनी वीवो आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर नहीं रहेगी। टाटा ग्रुप को उनकी जगह आईपीएल का नया टाइटल स्पॉन्सर बनाया गया है। साल 2023 से यह टूनार्मेंट टाटा आईपीएल के नाम से जाना जाएगा। बीसीसीआई पिछले साल चीन और भारत में तनाव के बीच वीवो से टाइटल राइट्स ट्रांसफर नहीं कर पाया था।
2022 में आखिरी बार टाइटल स्पॉन्सर होगी वीवो (New IPL Title Sponsorship)
वीवो साल 2022 में आखिरी बार आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर होगी। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने समाचार एजेंसी पीटीआई को इसकी जानकारी दी है। 11 जनवरी दिन मंगलवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में यह फैसला किया गया।
वीवो का आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए 2190 करोड़ रुपए में 5 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट हुआ था। यह कॉन्ट्रैक्ट 2018 से 2022 तक ही था। पहले खबर थी कि वीवो का कॉन्ट्रेक्ट 2023 तक के लिए बढ़ाया जा सकता था, लेकिन अब टाटा ने उनकी जगह ले ली है।
2020 में ड्रीम-11 को बनाया गया था टाइटल स्पॉन्सर (New IPL Title Sponsorship)
चीनी कंपनी वीवो आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए हर साल बीसीसीआई को 440 करोड़ रुपए देती है। साल 2020 में भारत-चीन के बीच हुए विवाद के कारण जब देश में विरोध हुआ, तब एक साल के लिए वीवो की जगह फैंटेसी गेमिंग फर्म ड्रीम-11 आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर बनी थी।
इस 1 साल के लिए ड्रीम-11 ने बीसीसीआई को 222 करोड़ रुपए दिए थे। जो कि वीवों की 1 साल की कॉन्ट्रैक्ट मनी से आधे थे। यह कॉन्ट्रैक्ट 18 अगस्त से 31 दिसंबर 2020 तक के लिए था।
New IPL Title Sponsorship
Also Read : IND vs SA 3rd Test Toss केपटाउन टेस्ट में टॉस जीतकर भारत ने चुनी बल्लेबाजी, चोटिल सिराज की जगह उमेश को मौका
Also Read : Virat Kohli Century In Capetown बेटी के बर्थडे के मौके पर क्या खत्म होगा कप्तान कोहली के शतक का सूखा?
Connect With Us: Twitter Facebook