इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Chris Morris Retirement : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज से हटकर दक्षिण अफ्रीका से एक बड़ी खबर सामने आई है। दक्षिण अफ्रीका के स्टार आॅलराउंडर क्रिस मॉरिस ने 34 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की दी। क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी रह चुके हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये की सन्यास की घोषणा (Chris Morris Retirement)
क्रिस मॉरिस ने 11 जनवरी दिन मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिये रिटायरमेंट का ऐलान किया। उन्होंने उपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि आज मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान करता हूं। मेरे इस सफर में जिसने भी बड़ा या छोटा योगदान दिया है। मैं उन सभी का मैं शुक्रिया अदा करता हूं।
2021 में बने थे आईपीएल के सबसे मेहगे खिलाड़ी (Chris Morris Retirement)
क्रिस मॉरिस आईपीएल हिस्ट्री के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2021 की नीलामी में सबसे मेहगा खिलाड़ी बनकर क्रिस मॉरिस ने इतिहास रच दिया था। वें युवराज सिंह को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल आक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने थे। 2021 के आक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपए देकर खरीदा था।
4 टीमों से खेल चुके हैं आईपीएल (Chris Morris Retirement)
क्रिस मॉरिस के आईपीएल सफर की बात करें तो वें आईपीएल में कुल 4 टीमों की तरफ से खेल चुके हैं। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें शामिल हैं। आईपीएल 2021 में क्रिस मोरिस ने राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट निकाले थे। उन्होंने 2021 के आईपीएल सीजन में कुल 15 विकेट लिए थे।
ज्यादा लंबा नहीं रहा मोरिस का करियर (Chris Morris Retirement)
क्रिस मॉरिस के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए सिर्फ 42 वनडे मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 48 विकेट चटकाए हैं। जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए उन्हें सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेलने का ही मौका मिला। क्रिस मोरिस ने अपने आईपीएल करियर में कुल 81 मैच खेल हैं। जिसमें उनके नाम कुल 95 विकेट दर्ज हैं और इन 81 मुकाबलों में उन्होंने कुल 618 रन भी बनाए हैं। क्रिस मोरिस ने अपने आईपीएल करियर में 35 छक्के भी जड़े हैं।
Chris Morris Retirement
Also Read : IND vs SA 3rd Test Toss केपटाउन टेस्ट में टॉस जीतकर भारत ने चुनी बल्लेबाजी, चोटिल सिराज की जगह उमेश को मौका
Also Read : Virat Kohli Century In Capetown बेटी के बर्थडे के मौके पर क्या खत्म होगा कप्तान कोहली के शतक का सूखा?
Connect With Us: Twitter Facebook