India vs Australia Series: टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गए हैं।
बुमराह पूरी सीरीज से हुए बाहर
बता दें कि पहले कहा जा रहा था कि बुमराह चोट से उबर चुके हैं और 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी के 2 मैच खेलने के लिए तैयार हैं। लेकिन अब बताया जा रहा है कि बुमराह पूरी सीरीज से ही बाहर हो चुके हैं। अब बुमराह की वापसी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही होने वाली तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में होगी।
ये है पूरा मामला-
जानकारी के मुताबिक, बुमराह अब ठीक हो चुके हैं। उनकी चोट ठीक हो गई है। क्रिकेटर नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब के लिए हैं। बुमराह ने गेंदबाजी करनी भी शुरू कर दी है। हालांकि भारतीय टीम मैनेजमेंट का थिंक टैंक बुमराह को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। इसी के चलते बुमराह को टेस्ट सीरीज से बाहर रखा है।
बुमराह NCA में कर रहे बॉलिंग
इसी साल भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। बुमराह की मौजूदगी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए अच्छी साबित हो सकती है। सूत्रों की मानें तो ‘बुमराह ने इस समय एनसीए में अच्छी लय में गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है। वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें इन दिनों कोई जकड़न महसूस नहीं हो रही है।
फैन्स बुमराह के बाहर होने से निराश
आपको बता दें कि बुमराह ने पीठ की चोट के चलते बीते साल सितंबर से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए भी उन्हें नहीं चुना गया। लेकिन बुमराह ने NCA में नेट पर बॉलिंग करनी शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर फैन्स उनके सीरीज से बाहर होने की खबर को सुनकर निराश हैं।
ये भी पढ़ें: यहां है दुनिया का सबसे छोटा क्रिकेट का मैदान, जानें इससे जुड़ी हर बात