IND vs NZ 2nd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच आज लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेटी एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम को सीरीज में बने रहने के लिए आज इस मैच में जीत हासिल करनी होगी। वहीं न्यूजीलैंड जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगा।
टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला मैच
रांची में खेले गए पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 21 रन से जीत हासिल की थी। ऐसे में कीवी टीम के पास आज यह सीरीज अपने नाम करने का मौका है। वहीं, दूसरी तरफ भारत को सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच में जीत हासिल करनी होगी। यही वजह है कि भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला होगा।
शाम 7 बजे शुरू होगा मैच
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला दूसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। मैच शुरू होने से आधा घंटे पहले यानी 6.30 बजे टॉस होगा।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुडा, ईशान किशन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिवम मावी, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक औरवाशिंगटन सुंदर।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11
मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्युसन, बेंजामिन लिस्टर, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स्, माइकल रिपन, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी औरब्लेयर टिकनर।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से हराया, सुंदर की तूफानी पारी भी नहीं आई काम