Indian Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में भारतीय रेसलर्स को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम के रेसलिंग कोच प्रवीण दहिया का समर्थन मिला है। उनका कहना है कि WFI अध्यक्ष पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप गंभीर है और बेवजह कोई भी इस प्रकार के आरोप नहीं लगाता है।
इस तरह के आरोप बेवजह नहीं लगाए जाते- प्रवीण
प्रवीण दहिया के मुताबिक, ‘विनेश फोगाट द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप गंभीर हैं। कोई भी इस तरह के आरोप बेवजह नहीं लगाता है। रेसलर्स चाहते हैं कि एक निष्पक्ष जांच के जरिए सच सामने आए।‘
भारतीय पहलवान कर रहे ये मांग
बता दें कि बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत कई भारतीय महिला और पुरुष पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ कल से धरने पर बैठे हुए हैं। यह विरोध प्रदर्शन जंतर-मंतर पर चल रहा है। आज यानी 19 जनवरी को इस प्रदर्शन में और भी खिलाड़ियों और फैंस के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। भारतीय पहलवान बृजभूषण सिंह को उनके पद से निष्कासित किए जाने की मांग कर रहे हैं।
बृजभूषण पर लगा गंभीर आरोप
बुधवार के दिन शाम 4 बजे हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दैरान भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने बृजभूषण पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि ‘WFI अध्यक्ष ने कई महिला पहलवानों और कोचों का यौन उत्पीड़न किया है। मैं आज यह कह रही हूं लेकिन मुझे नहीं पता कल मैं जिंदा रहूंगी या नहीं। यहां मेरे साथ जो महिला पहलवान बैठी हुई हैं, उनमें से भी कुछ इस छेड़छाड़ का शिकार हुई हैं। हम हमारे लिए नहीं लड़ रहे, हम कुश्ती को बचाने के लिए लड़ रहे हैं।’
ये भी पढ़ें: सड़क हादसे के बाद पंत ने ट्वीट कर इन दो लोगों को बताया हीरो, कहा-‘मैं तुम्हारा कर्जदार रहूंगा’