इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Rahul Dravid Birthday : भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ 11 जनवरी को 49 साल के हो गए हैं। भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले इस खिलाड़ी को दुनियाभर से जन्मदिन पर शुभकामनाएं मिल रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने भी उन्हें उनके जन्मदिन पर बधाई दी है।
वैसे उनके जन्मदिन पर बधाई देने वाले फैंस की गिनती करना मुश्किल है। उनके सभी चाहने वाले उन्हें सोशल मीडिया पर अपने अपने तरीके से शुभकामनाएं दे रहे हैं। राहुल द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ। राहुल शरद द्रविड़ ने भारतीय टीम में एक खिलाड़ी से कप्तान और अब हेड कोच बनने तकका सफर तय किया।
खास अंदाज में बीसीसीआई ने किया विश (Rahul Dravid Birthday)
509 international matches ?
24,208 international runs ?
48 international centuries ?Here's wishing Rahul Dravid – former India captain & current #TeamIndia Head Coach – a very Happy Birthday. ? ? pic.twitter.com/qKEUd2WYpZ
— BCCI (@BCCI) January 11, 2022
11 जनवरी को राहुल द्रविड़ के जन्मदिन के मौके पर बीसीसीआई ने उनके करियर के आंकड़ों को सामने रखते हुए बधाई दी। बीसीसीआई ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा कुल 509 इंटरनेशनल मैच 24 हजार 208 रन और 48 शतक जमाने वाले द्रविड़ को हमारी तरफ से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। इसमें यह भी लिखा था कि पूर्व भारतीय कप्तान और वर्तमान भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।
द्रविड़ का इंटरनेशनल करियर (Rahul Dravid Birthday)
भारत के लिए खेलते हुए द्रविड़ का क्रिकेट करियर शनदार रहा। उन्होंने भारत के लिए 164 टेस्ट मैचों में 36 शतक के जड़ते हुए 13288 रन बनाए जबकि 344 वनडे मैच में 12 शतक जमाते हुए 10889 रन अपने नाम किए।
उन्होंने अपने करियर में एक मात्र टी20 मैच खेला, जिसमें उन्होंने 31 रन बनाए। यह उनके जीवन का पहला और आखिरी टी20 मुकाबला था जिसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
Rahul Dravid Birthday
Also Read : Virat Kohli Press Conference केपटाउन टेस्ट में विराट का खेलना तय, सिराज की फिटनेस पर भी आया अपडेट
Connect With Us: Twitter Facebook