इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IND vs SA 3rd Test : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच केपटाउन में खेला जाएगा। भारत की टीम की नजर इस टेस्ट मैच को जीतकर पहली बार अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने पर होगी। दूसरी ओर अपने घर पर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं हारने के लिए अफ्रीकी टीम भी एड़ी चोटी का जोर जरूर लगाएगी। जिससे ये मैच और भी रोमांचक हो जाएगा।
केपटाउन में होगी विराट की वापसी (IND vs SA 3rd Test)
केपटाउन टेस्ट में विराट कोहली की भारत की टीम में वापसी से टीम का मनोबल बढ़ा है। पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न के कारण कोहली दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। विराट की अनुपस्थिति में केएल राहुल ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी। हांलाकि भारत वो मुकाबला जीत नहीं सका और दक्षिण अफ्रीका ने इस सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया।
सलामी बल्लेबाजों पर होगी नजर (IND vs SA 3rd Test)
भारत के सलामी बल्लेबाजों पर टीम को अच्छी शुरूआत देने का जिम्मा होगा। मौजूदा सीरीज में टीम के उप-कप्तान केएल राहुल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। राहुल ने अब तक आॅफ स्टंप के बाहर की गेंदों को बखूबी छोड़ा है।
सेंचुरियन टेस्ट में उनकी शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से मात दी थी। मयंक अग्रवाल से भी टीम को अच्छी शुरूआत दिलाने की उम्मीद होगी। जैसा कि उन्होंने सीरीज के पहले दो मैचों में बखूबी किया है।
सिराज की जगह ईशांत को मौका (IND vs SA 3rd Test)
भारत की तरफ से एक बार फिर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी फास्ट बॉलिंग की अगुवाई करते दिखेंगे। वहीं तीसरे गेंदबाज के रूप में सिराज की जगह ईशांत शर्मा को खेलने का मौका मिल सकता है। मोहम्मद सिराज चोट के चलते केपटाउन टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान विराट कोहली ने इस बात की पुष्टि की थी कि ईशांत का तीसरे टेस्ट में खेलने का दावा इसलिए भी मजबूत है क्योंकि ईशांत छह फीट से अधिक लंबाई के चलते उछाल भरी पिच पर कारगर साबित हो सकते हैं।
IND vs SA 3rd Test
Also Read : Virat Kohli Press Conference केपटाउन टेस्ट में विराट का खेलना तय, सिराज की फिटनेस पर भी आया अपडेट
Connect With Us: Twitter Facebook