इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Virat Kohli Press Conference : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। टेस्ट मैच से एक दिन पहले भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अपनी और सिराज की फिटनेस के बारे में अपडेट दिया है।
विराट ने कहा कि वें सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। लेकिन सिराज पूरी तरह मैच फिट नहीं हैं। जोहान्सबर्ग टेस्ट में पीठ में जकड़न की वजह विराट प्लेइंग-11 से बाहर हो गए थे। विराट की जगह केएल राहुल ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी।
फिटनेस के कारण नहीं खेले थे मैच (Virat Kohli Press Conference)
विराट ने कहा कि जब आप किसी भी टेस्ट मैच में फिटनेस के कारण नहीं खेल पाते हैं। तो आप खुद को ही दोषी ठहराते हैं और सोचते हैं कि मैं चोटिल कैसे हो सकता हूं। हम इस बात को भी हल्के में लेते हैं कि खिलाड़ी सभी फॉर्मेट में खेल रहा है और इस तरह की चोट से समझ आता है कि हम सब इंसान ही हैं।
पुजारा-रहाणे पर भी की बात (Virat Kohli Press Conference)
जोहान्सबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में रहाणे और पुजारा दोनों ही खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाया था। दोनों की खराब फॉर्म टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का सबब बनी हुई थी, लेकिन इन दोनों ने इस पारी के साथ फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे।
रहाणे और पुजारा को लेकर विराट ने कहा, ‘बदलाव थोपा नहीं जा सकता। हमें खिलाड़ियों को दबाव में नहीं डालना चाहिए। विराट ने साथ ही कहा कि मैं पूरी तरह से फिट हूं जबकि सिराज मैच फिट नहीं हैं।
Virat Kohli Press Conference
Connect With Us: Twitter Facebook