IND vs SL: इंडिया बनाम श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इसके अलावा इस टी20 सीरीज के बाद वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे। वहीं, टी20 सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी टीम में शामिल नही होंगे। इसके बाद वनडे सीरीज में रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे।
जानें पिच रिपोर्ट-
बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए अच्छी मानी जाती है। वहीं मौसम को देखें तो यहां ओस की भी भारी संभावना है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है। , इस ग्राउंड पर कोई भी टोटल चेज़ किया जा सकता है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-
शुभमन गिल, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर/अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन-
पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, लाहिरू कुमारा और दिलशान मदुशंका।
ये भी पढ़ें: जहां हुआ हादसा वहां रातों-रात भरे गड्ढे, पंत के एक्सीडेंट के बाद उत्तराखंड सरकार ने उठाया ये कदम