इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
India Practice Session For Capetown Test : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच केपटाउन में 11 जनवरी से खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच भारत 113 रन से जीता था और जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पलटवार करते हुए भारत को 7 विकेट से मात दी।तीन टेस्ट मैचों की यह श्रृंखला अब 1-1 कर बराबरी पर खड़ी है।
अब मंगलवार से शुरू हो रहा तीसरा टेस्ट मैच सीरीज के लिहाज से निर्णायक हो गया है और भारत इस मैच को जीतकर दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी और इसी उद्देश्य से भारतीय टीम ने नेट्स में जमकर पसीना भी बहाया।
बीसीसीआई ने साझा का तस्वीरें (India Practice Session For Capetown Test)
It's GO time here in Cape Town ? ?#TeamIndia all set and prepping for the series decider ? ?#SAvIND pic.twitter.com/RgPSPkNdk1
— BCCI (@BCCI) January 9, 2022
बीसीसीआई ने भारत के प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरों को साझा करते हुए ट्वीट किया और लिखा हम यहां खूबसूरत केप टाउन के में हैं। टीम ने केपटाउन टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी। बीसीसीआई द्वारा साझा की गई तस्वीर में हेड कोच राहुल द्रविड़ सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ उनकी बल्लेबाजी पर काम करते नजर आए। वहीं कप्तान कोहली ने भी जमकर बैटिंग प्रैक्टिस की और वें केपटाउन में वापसी के लिए बिल्कुल तैयार नजर आए।
इस समय 1-1 से बराबर है सीरीज (India Practice Session For Capetown Test)
भारत ने सेंचुरियन टेस्ट में जीत हांसिल करके तीन टेस्ट मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। लेकिन दूसरे ही मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने पलटवार करते हुए मैच जीता और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ले आए। अब सीरीज का निर्णायक और आखिरी टेस्ट 11 से 15 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीकी धरती पर पहली टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश में लगी भारत की टीम ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच 113 रन से जीतकर शानदार शुरूआत की। लेकिन सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा।
शनिवार को पहुंचे थे केपटाउन (India Practice Session For Capetown Test)
जोहान्सबर्ग टेस्ट में हारने के बाद भारत की टीम शनिवार को केपटाउन पहुंच गई थी। कप्तान कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने साल 2018 में आस्ट्रेलिया को आस्ट्रेलिया के घर में पहली बार मात देकर इतिहास रचा था और अब विराट के पास दक्षिण अफ्रीका में भी पहली बार सीरीज जीतने का मौका है।
केपटाउन टेस्ट के लिए फिट हैं कोहली (India Practice Session For Capetown Test)
जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत की टीम कप्तान विराट कोहली के बिना मैदान पर उतरी थी और केएल राहुल ने भारत की कमान संभाली थी।भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद बताया था कि वें केपटाउन टेस्ट के लिए फिट हो गए हैं।
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का तीसरे मैच में खेलना अभी भी संशय का विषय है। वें दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। अब उनकी जगह तीसरे टेस्ट में इशांत शर्मा या उमेश यादव को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है।
India Practice Session For Capetown Test
Also Read : Virat Fit To Play In Capetown Test कोहली की वापसी से कौन जाएगा टीम से बाहर? टीम मैनेजमेंट की बढ़ी मुश्किलें
Connect With Us: Twitter Facebook