IND vs BAN 1st Test:भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का पहला दिन है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी भारत के लिए यह सीरीज बेहद अहम है और टीम इंडिया दोनों मैच जीतकर अपने फाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रखना चाहेगी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। चायकाल तक भारत का स्कोर 174/4 है।
Tea on Day 1 of the 1st Test.
An unbeaten 62-run partnership between @cheteshwar1 & @ShreyasIyer15 as #TeamIndia are 174/4 after the second session.
Scorecard – https://t.co/CVZ44NpS5m #BANvIND pic.twitter.com/zZWrEMfP6l
— BCCI (@BCCI) December 14, 2022
एक छोर संभालकर खेल रहे हैं पुजारा
चायकाल तक भारतीय टीम का स्कोर 56 ओवर के खेल के बाद 174/4 है। चेतेश्वर पुजारा एक छोर संभालकर खेल रहे हैं। वह 116 गेंद पर 42 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर 77 गेंद पर 41 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच 62 रन की साझेदारी हो चुकी है। अब यह जोड़ी और बड़ी साझेदारी कर भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश करेगी।
FIFTY!
A solid half-century for @cheteshwar1 👏👏
This is his 34th 50 in Test cricket.
Live – https://t.co/CVZ44NpS5m #BANvIND pic.twitter.com/HKrGJ5xFMO
— BCCI (@BCCI) December 14, 2022
सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए कोहली
विराट कोहली पांच गेंद में सिर्फ एक रन बनाकर आउट गए। तैजुल इस्लाम ने उन्हें एल्बीडब्ल्यू आउट किया। इस साल टी20 और वनडे में शतक लगाने वाले विराट से इस पारी में टेस्ट शतक की उम्मीद थी, लेकिन वह अपना खाता खोलने के बाद ही आउट हो गए। भारत ने 48 रन के स्कोर पर विराट कोहली के रुप में अपना तीसरा विकेट गंवाया।
बड़ी पारी नहीं खेल पाए गिल
41 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा था। शुभमन गिल सिर्फ 20 रन बनाकर ही आउट हो गए। उन्होंने कुल 40 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में तीन चौके लगाए। तैजुल इस्लाम ने यासिर अली के हाथों उन्हें कैच आउट कराया।
भारत की अच्छी शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत टीम ने अच्छी शुरुआत की। चटग्राम की पिच से तेज गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही थी और गेंद आसानी से बल्ले पर आ रही थी। भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज इसका फायदा उठाकर आसानी से रन बना रहे थे। सात ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 30 रन था।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), यासिर अली, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, इबादत हुसैन।
भारत: शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।