IND vs BAN 1st Test भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का पहला दिन है। वनडे सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम टेस्ट सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी भारत के लिए यह सीरीज बेहद अहम है और टीम इंडिया दोनों मैच जीतकर अपने फाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रखना चाहेगी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
🚨 Toss Update 🚨#TeamIndia have elected to bat against Bangladesh in the first #BANvIND Test.
Follow the match ▶️ https://t.co/CVZ44NpS5m pic.twitter.com/Ort4uAbIUn
— BCCI (@BCCI) December 14, 2022
कप्तान लोकेश राहुल और शुभमन गिल ने की पारी की शुरुआत
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान लोकेश राहुल और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की है। बांग्लादेश के लिए पहला ओवर इबादत हसन ने किया। इस मैच में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। इसी वजह से शुभमन गिल को खेलने का मौका मिला है और वह पारी की शुरुआत कर रहे हैं। गिल इस मौके को भुलाना चाहेंगे।
तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरा है भारत
भारतीय टीम इस मैच में तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी है। अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन के अलावा कुलदीप यादव को इस मैच में मौका दिया गया है। वहीं, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज पर तेज गेंदबाजी का दारोमदार है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
A look at #TeamIndia's Playing XI for the first #BANvIND Test 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/CVZ44NpS5m pic.twitter.com/KgshrnZh8i
— BCCI (@BCCI) December 14, 2022
बांग्लादेश: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), यासिर अली, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, इबादत हुसैन।
भारत: शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज