इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IND vs SA 3rd Test Siraj Update : जोहान्सबर्ग टेस्ट में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की टांग की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। जिसके कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 जनवरी से केपटाउन में शुरू होने वाले तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में उनके खेलने पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। जोहान्सबर्ग टेस्ट के बाद प्रेस वार्ता में हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया था कि सिराज पूरी तरह से फिट नहीं हैं।
दूसरे टेस्ट में आया था हैमस्ट्रिंग में खिंचाव (IND vs SA 3rd Test Siraj Update)
जोहान्सबर्ग टेस्ट की पहली ही पारी में हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आने के कारण सिराज केवल 15.5 ओवर की गेंदबाजी ही कर पाए थे। टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। लेकिन वें केवल छह ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे। अगर केपटाउन टेस्ट तक सिराज फिट नहीं हो पाते हैं, तो उनकी जगह उमेश यादव या इशांत शर्मा में किसी एक को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है।
किसे मिलेगा केपटाउन में मौका (IND vs SA 3rd Test Siraj Update)
अगर मोहम्मद सिराज केपटाउन टेस्ट तक फिट नहीं हो पाते हैं, तो उनकी जगह इशांत शर्मा और उमेश यादव में से किसी एक को खेलना का मौका मिल सकता है। अब देखना यह होगा कि कप्तान कोहली और कोच द्रविड़ किसे मौका देते हैं। इशांत के पास 100 टेस्ट खेलने का अनुभव है और वहीं उमेश भी 50 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इशांत फिलहाल बढ़िया लय में नहीं हैं और वहीं उमेश का प्रदर्शन इशांत से बेहतर रहा है। बढ़ती उम्र के साथ इशांत की गति में भी गिरावट आई है।
IND vs SA 3rd Test Siraj Update
Connect With Us: Twitter Facebook