IND vs NZ:भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेला जा रहा है। इस सीरीज में भारतीय टीम 1-0 के अंतर से पीछे चल रही है। बता दे दुसरा मैच बारीश की भेट चढ़ गया था।न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 220 रन का लक्ष्य रखा है
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 220 रन का लक्ष्य रखा है। वाशिंगटन सुंदर के रूप में भारत का आखिरी विकेट गिरा। टिम साउदी ने उन्हें टॉम लाथम के हाथों कैच आउट कराया। दूसरे छोर पर उमरान मलिक नाबाद रहे।
Innings Break! #TeamIndia post 219 on the board!
5⃣1⃣ for @Sundarwashi5
4⃣9⃣ for @ShreyasIyer15Over to our bowlers now! 👍 👍
Scorecard 👉 https://t.co/NGs0Ho7YOX #NZvIND pic.twitter.com/Nr7vBXKliX
— BCCI (@BCCI) November 30, 2022
कुछ खास नहीं रही भारतीय टीम की शुरुआत
इस मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। धवन और गिल की जोड़ी ने धीमी शुरुआत की, लेकिन बड़ी साझेदारी नहीं कर पाए। गिल 22 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय टीम का स्कोर 39 रन था। इसके बाद भारतीय टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। कप्तान धवन 28, ऋषभ पंत 10 और सूर्यकुमार यादव छह रन बनाकर आउट हुए।
वाशिंगटन सुंदर ने खेली 51 रनों की पारी
इस बीच श्रेयस अय्यर ने एक छोर संभाला और 59 गेंद में 49 रन बनाए। अंत में वाशिंगटन सुंदर ने 64 गेंद में 51 रन की पार खेल भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। दीपक हुड्डा और दीपक चाहर ने 12-12 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए एडम मिल्ने और डेरिल मिशेल ने तीन-तीन विकेट लिए। लॉकी फर्ग्यूसन और मिशेल सैंटनर को एक-एक विकेट मिला।
Washington Sundar's maiden ODI fifty has pushed India to a modest total 👏
Watch the final #NZvIND ODI live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺
📝 Scorecard: https://t.co/1tsDRuiaj0 pic.twitter.com/IcsmB6YFDC
— ICC (@ICC) November 30, 2022
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारतः शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंडः फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन