(नई दिल्ली): पाकिस्तान में लंबे समय बाद क्रिकेट की वापसी हो रही है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम इस वक्त पाकिस्तान में है और एक दिसंबर से पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में होना है। लेकिन इससे पहले ही पाकिस्तान में एक बड़ा संकट आ गया है, जो आने वाले दिनों में और भी गहरा सकता है।
Learning from the best in the business 🤩
Former 🇵🇰 captain @iRashidLatif68 joined us in the training session, sharing his valuable insights.#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/uyjPfKBmjd
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 28, 2022
पाकिस्तान तो पहले ही आतंकियों की पनाहगार बना हुआ है, लेकिन अब वही आतंकी संगठन पाकिस्तान के लिए मुसीबत बन गए हैं। टीटीपी यानी तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने धमकी दी है कि वे आने वाले समय में पाकिस्तान में कहीं भी कभी भी हमला कर सकते हैं। अपको बता दे कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच जो टेस्ट सीरीज खेली जानी है, उसमें तीन मैच है।
टीटीपी ने कार्यकर्ताओं को हमले का दिया आदेश
तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने धमकी दी है कि जून महीने में पाकिस्तानी सरकार के साथ हुए संघर्ष विराम को उन्होंने वापस ले लिया है। इतना ही नहीं, कहा तो ये भी जा रहा है कि टीटीपी ने अपने कार्यकर्ताओं को हमले का आदेश दे दिया है। यानी आने वाले कुछ दिन पाकिस्तान के लिए संकट भरे हो सकते हैं और अगर कहीं से कोई बड़े हमले की खबर आए तो उससे चौंकना नहीं चाहिए।
Getting familiar with the conditions 🏟️
🗣️ Azhar Ali and Mark Wood review their preparations for the Test series #PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/uHR7LYC1Mh
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 28, 2022
टीटीपी की ओर से कहा गया है कि उनके मुजाहिदीन के खिलाफ सैन्य अभियान चलाया जा रहा है। इसलिए मुजाहिदीन अब पूरे पाकिस्तान में कहीं भी हमला करने के लिए पूरी तरह से आजाद हैं। टीटीपी की ओर से आरोप ये भी लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान की सरकार और सेना शरीया कानून में बताए गए रास्तों पर नहीं चल रही है, इसके बजाय संविधान लागू किया गया है।
पाकिस्तान की आर्मी ने दो कमांडरों को मार गिराया
खास बात ये है कि अभी कुछ ही समय पहले ही पाकिस्तान से कुछ सीनियर मौलवियों का एक प्रतिनिधिमंडल तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान से बात करने के लिए अफगानिस्तान पहुंचा था, लेकिन ये बातचीत असफल रही थी। इसके बाद पाकिस्तान की आर्मी ने टीटीपी के दो कमांडरों को मार गिराया।
इसके बाद से टीटीपी में आक्रोश और गुस्सा है और उसके बाद ही ये चेतावनी सामने आई है। वैसे भी इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर पहुंची है, लेकिन अब इस सीरीज पर संकट के बादल मंडराते हुए दिखने लगे हैं। देखना होगा कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड इस पूरे मामले को लेकर क्या कुछ फैसला करता है, लेकिन इतना तो पक्का है कि पाकिस्तान के लिए आने वाले कुछ दिन और महीने संकट भरे हो सकते हैं।