ऑस्ट्रेलियाई टीम 2003 के बाद पहली बार डेविस कप के फाइनल में पहुंची है। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल की रनर-अप टीम क्रोएशिया को 2-1 से शिकस्त दी। अब फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम का मुकाबला कनाडा और इटली के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। खिताबी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।
1️⃣9️⃣ YEARS LATER!
Australia defeat Croatia 2-1 to book their place in the Final for the first time since 2003 👏#DavisCup #byRakuten | @TennisAustralia pic.twitter.com/bBhMiHOv9A
— Davis Cup (@DavisCup) November 25, 2022
निर्णयक मुकाबले में पुर्सेल को थॉम्पसन के साथ जोड़ी बनाने की दी थी नसीहत
ऑस्ट्रेलिया के मैक्स पुर्सेल और जॉर्डन थॉम्पसन ने निर्णायक मैच में 2021 विम्बलडन चैंपियंस निकोला मेकटिच और माटे पेविच की जोड़ी को डबल्स मुकाबले में 6-7 (3/7), 7-5, 6-4 से हरा दिया। इस जीत का श्रेय पूरी तरह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान लेटन हेविट को गया। उन्होंने ही निर्णयक मुकाबले में पुर्सेल को थॉम्पसन के साथ जोड़ी बनाने की नसीहत दी थी। डबल्स में पुर्सेल के जोड़ीदार मैथ्यू एब्डन हैं। हालांकि, एब्डन को रोक लिया गया। लेटन हेविट 2003 में डेविड कप टाइटल जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
Look what it means for the Aussies 💚🇦🇺#DavisCup #byRakuten | @TennisAustralia pic.twitter.com/XrBd4nCxPW
— Davis Cup (@DavisCup) November 25, 2022
हमें डेविस कप के फाइनल में पहुंचने पर गर्व है-हेविट
कोरिच ने की है इसी साल टेनिस में वापसी
कोरिच ने मैच के बाद कहा कि थनासी के खिलाफ जीतना उनके लिए काफी फायदेमंद है। कोरिच ने इसी साल टेनिस में वापसी की है। वह दाएं कंधे में सर्जरी की वजह से 12 महीनों तक टेनिस से दूर रहे। इसी साल मार्च में उन्होंने कोर्ट में वापसी की। कनाडा और इटली के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज ही खेला जाएगा।