इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Harbhajan Singh Announces Retirement : भारतीय दिग्गज स्पीनर गेंदबाज ने हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है।
IND vs SA Test Series Update केएल राहुल को बनाया गया अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उप कप्तान
हरभजन पिछले लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। भारत की तरफ से उन्होंने अपना आखिरी मैच 2016 में खेला था। हालांकि वे आईपीएल खेल रहे थे। आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला था।
1998 में किया था डेब्यू Harbhajan Singh Announces Retirement
All good things come to an end and today as I bid adieu to the game that has given me everything in life, I would like to thank everyone who made this 23-year-long journey beautiful and memorable.
My heartfelt thank you ? Grateful .https://t.co/iD6WHU46MU— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 24, 2021
हरभजन सिंह ने अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत साल 1998 में 25 मार्च को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में की। और उन्होंने ने अपना आखिरी टेस्ट 12 अगस्त 2015 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
Salman Butt Statement on Kohli Captaincy बोर्ड के इस फैसले से विराट पर कम होगा दबाव
वहीं इसके बाद वनडे में डेब्यू करने के लिए हरभजन को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा और अगले ही महीने में यानि 17 अप्रेल को श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपना वनडे डेब्यू किया।
हरभजन ने अपना आखिरी वनडे मैच भी 2015 में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। हरभजन ने टी20 में अपना डेब्यू 1 दिसंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया। वहीं उन्होंने अपना आखिरी टी20 2016 में यूएई के खिलाफ खेला था।
ऐसा रहा हरभजन का क्रिकेट करियर Harbhajan Singh Announces Retirement
हरभजन सिंह ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं। और इन 103 मैचों में भज्जी 417 विकेट ले चुके हैं। इन 417 विकटों में भज्जी ने किसी टेस्ट मैच में 25 बार 5 विकेट लिए हैं।
तो 5 बार 10 विकेट भी झटके हैं। वहीं वनडे की बात की जाए तो भज्जी ने भारत के लिए 236 वनडे मैच खेले हैं। और 269 विकेट अपने नाम किए हैं। हरभजन सिंह ने भारत के लिए 28 टी20 मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने 25 विकेट हासिल किए हैं।
टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज Harbhajan Singh Announces Retirement
हरभजन सिंह पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज थे जिन्होंने टेस्ट में हैट्रिक लगाई थी। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में 11 मार्च 2001 में हैट्रिक लगाई थी। वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज थे। इस घरेलू सीरीज में हरभजन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन मैचों में 32 विकेट लिए थे।
Read More : Jasprit Bumrah Success Story जसप्रीत बुमराह कैसे बनें यॉर्कर किंग
Read More : 5 Fastest 300 in Test Cricket History टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे तेज तिहरे शतक
Read More : New Zealand To Tour Pakistan in 2022-23 न्यूजीलैंड रद्द किए दौरे को पूरा करने अगले साल जाएगा पाकिस्तान
Read More : ICC Test Rankings में विराट को लगा झटका, टी-20 में भी हुआ नुकसान
Read More : Kohli Fail to Win ICC Trophy as Captain विराट कोहली की कप्तानी में भारत कभी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता
Read More : 5 Big Controversy of Yuvraj Singh युवराज सिंह से जुड़े 5 बड़े विवाद
Read More : 5 Best T20 Wins Under Kohli Captaincy विराट कोहली की कप्तानी में जीते गए 5 बेस्ट मैच
Connect With Us : Twitter Facebook