इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
WestIndies New Chief Selector : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज डेसमंड हैंस को वेस्टइंडीज पुरूष क्रिकेट टीम के नए मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले मुख्य चयनकर्ता के पद पर रोजर हार्पर थे। 65 वर्षीय पूर्व सलामी बल्लेबाज डेसमंड हैंस जून 2024 तक इस पद पर बने रहेंगे। इस दौरान 2 टी20 वर्ल्ड कप, 1 वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेला जाना है। क्रिकेट के हर फोर्मेट में लगातार हार का सामना कर रही वेस्टइंडीज टीम को नए मुख्य चयनकर्ता से काफी उम्मीदें होंगी।
टीम के हित में लिया जाएगा हर फैसला (WestIndies New Chief Selector)
डेसमंड हैंस ने वेस्टइंडीज क्रिकेट द्वारा जारी किए गए बयान में बताया कि चयनकर्ता ही किसी भी टीम की क्रिकेट व्यवस्था में बड़ी भूमिका निभाता है। मैं मुख्य चयनकर्ता के पद पर नियुक्त होकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट की हर संभव सहायता करूंगा। मैं निष्पक्ष भाव से अपना कार्य करूँगा और जो टीम के हित के लिए सही होगा, वही निर्णय लिया जाएगा।
1978 से 1994 के बीच खेले हैं क्रिकेट (WestIndies New Chief Selector)
हैंस ने वेस्टइंडीज की तरफ से 1978 से 1994 के बीच क्रिकेट खेला है। इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज टीम के लिए 238 वनडे और 116 टेस्ट खेलकर कुल 7487 रन बनाये हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने कहा कि हैंस का क्रिकेट का अनुभव और ज्ञान अद्वितीय है। इस पद पर उनकी नियुक्ति होने से कई अच्छे और युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।
WestIndies New Chief Selector
Also Read : Dravid On Virat Kohli Injury केपटाउन टेस्ट में हो सकती है कप्तान कोहली की वापसी
Also Read : Rahul Dravid Press Conference पंत के शॉट सिलेक्शन पर उनसे बात करने की जरूरत
Connect With Us: Twitter Facebook