फीफा वर्ल्ड कप के तीसरे दिन ही बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही अर्जेंटीना की टीम को वर्ल्ड रैंकिंग में 49वें नंबर की टीम सऊदी अरब ने 2-1 से हरा दिया। इस हार के साथ अर्जेंटीना की आगे की राह मुश्किल हो गई। अब अर्जेंटीना का 27 नवंबर को मैक्सिको और 30 नवंबर को पोलैंड से है। इस हार के साथ अर्जेंटीना की टीम ग्रुप सी में आखिरी स्थान पर पहुंच गई है।
Saudi Arabia beat Argentina. @adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 22, 2022
अर्जेंटीना के लगातार 36 मैचों में जीत का क्रम टूट
10वें मिनट में कप्तान लियोनल मेसी के गोल से बढ़त लेने के बावजूद टीम मैच नहीं जीत सकी। सऊदी अरब के लिए सालेह अलसेहरी ने 48वें और 53वें मिनट में सालेम अलडावसारी ने गोल किया। इस हार के साथ अर्जेंटीना के लगातार 36 मैचों में जीत का क्रम टूट गया। इस दौरान वह 25 मैच जीता था और 11 ड्रॉ हुए थे।
सऊदी अरब की विश्व कप इतिहास में यह तीसरी जीत
1974 के बाद पहली बार अर्जेंटीना ने अपने पहले मैच में दो गोल खाए हैं। तब उसे पोलैंड के खिलाफ 2-3 से हार मिली थी। सऊदी अरब की विश्व कप इतिहास में यह सिर्फ तीसरी जीत है। अर्जेंटीना को प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए अब अपने बाकी बचे दोनों मैचों में जीत हासिल करनी ही होगी।
दोनों टीमों की स्टार्टिंग लाइन अप
सऊदी अरब: मोहम्मद अल-ओवैस (गोलकीपर) सऊद अब्दुलहामिद, हसन अल-तम्बाकती, अली अल-बुलायही, यासर अल-शाहरानी, मोहम्मद कन्नो, अब्दुलल्लाह अल-मल्की, सलमान अल-फराज (कप्तान), सलेम अल-दावसारी, फिरास अल-ब्रिकन, सालेह अल-शेहरी।
अर्जेंटीना: एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), नहुएल मोलिना, क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, निकोलस टैगेलियाफिको, रोड्रिगो डी पॉल, लिएंड्रो परेडेस, एलेजांद्रो गोमेज, लियोनेल मेसी (कप्तान), लोटारो मार्टिनेज, एंजेल डी मारिया।