FIFA WC:खाड़ी देश कतर में फीफा वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। रविवार को ओपनिंग सेरेमनी के साथ ही फुटबॉल के सबसे बड़े महाकुंभ की शुरुआत हो गई। बता दे कि इस फीफा वर्ल्ड कप का हिस्सा भारत भी बना। दरअसल, फीफा ने भारत को भी ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा बनने का न्योत भेजा था। ऐसे में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने ओपनिंग सेरेमनी में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वह फिलहाल दो दिन के दौरे पर दोहा में हैं। उन्हें कतर के एमिर शेख तमिम बिन हमाद अल थानी ने न्योता भेजा था।
Hon'ble Vice President, Shri Jagdeep Dhankhar meeting with world leaders on the sidelines of FIFA World Cup 2022 at the Al Bayt Stadium in Qatar today.@IsmailOguelleh @GeorgeWeahOff @Macky_Sall @ABorreroVega @Najib_Mikati pic.twitter.com/DpMMR4oywF
— Vice President of India (@VPSecretariat) November 20, 2022
भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ करेंगे बातचीत
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ फीफा विश्व कप कतर 2022 के उद्घाटन में कतर के एमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ शामिल हुए। फुटबॉल विश्व कप के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के अलावा उपराष्ट्रपति यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे।
Hon’ble Vice President, Shri Jagdeep Dhankhar & Dr Sudesh Dhankhar welcomed on arrival by Minister of State Sheikh Fahad bin Faisal Al-Thani in Doha.
The Vice President will attend inaugural of #FIFAWorldCup2022 & hold a series of interactions with the Indian community in Qatar. pic.twitter.com/PM7ltRoYGH
— Vice President of India (@VPSecretariat) November 20, 2022
विश्व कप में भारतीयों ने निभाई अहम भूमिका
दरअसल, इस विश्व कप में भारतीयों ने भी अहम भूमिका निभाई है और उनके समर्थन से ही कतर विश्व कप आयोजित करने में कामयाब रहा है। दोहा के अल बायत स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी के दौरान उपराष्ट्रपति ने विश्व के नेताओं के साथ बैठक भी की। भारत और कतर विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि व्यापार, ऊर्जा, सुरक्षा, रक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में बहुआयामी साझेदारी के साथ घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंधों में और बढ़ोतरी होगी।
Hon'ble Vice President, Shri Jagdeep Dhankhar meeting with HH Sheikh Tamim bin Hamad Al Thani, Amir of the State of Qatar during the inaugural of FIFA World Cup 2022 at the Al Bayt Stadium in Qatar today. #FIFAWorldCup @FIFAWorldCup pic.twitter.com/BmtPEIBN0h
— Vice President of India (@VPSecretariat) November 20, 2022
पिछले वित्त वर्ष में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 15 अरब डॉलर को पार कर गया था। कतर भारत की ऊर्जा सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण भागीदार की भूमिका निभाता है। भारत और कतर अगले साल पूर्ण राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 साल मनाएंगे।