IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला माउंट माउंगानुई में हो रहा है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए हुए शतक जड़ा। न्यूजीलैंड के गेंदबाजी सूर्या की बैटिंग के आगे फिंकी पड़ गई।
11 चौके और 7 छक्के भी रहे शामिल
सूर्यकुमार यादव ने महज 51 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 111 रन बनाए। उनकी इस पारी में 11 चौके और 7 छक्के भी शामिल रहे। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 3 विकेट जड़े।
Sensational SKY! 🎆
His 2⃣nd T20I 💯 👏 👏
This is a stunning knock 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/mIKkpD4WmZ #TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/XunZedIB9e— BCCI (@BCCI) November 20, 2022
भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 192 रनों लक्ष्य
भारत ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 का स्कोर बनाया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 51 बॉल में 111 रन बना दिए। इसमें 11 चौके और 7 छक्के भी शामिल हैं। बता दें कि इस दौरान सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 217 का रहा था।
आखिरी 5 ओवर में मचाया धमाल
बता दें कि अतिंम पांच ओवर में सूर्यकुमार यादव पूरी तरह धूम मचाते हुए हर ओर शॉट खेले। उन्होंने अपनी फिफ्टी 32 बॉल में पूरी की थी। वहीं, 49 बॉल में उनका शतक पूरा हो गया। इसके साथ ही पारी खत्म होने पर उन्होंने 51 बॉल में 111 रन बना लिए थे। अपनी पारी की आखिरी 19 बॉल में उन्होंने कुल 61 रन बना दिए।
this SKY has no limit! 🫡
Surya brings up his 💯 & guides #TeamIndia to a big total in the 2nd #NZvIND T20I.#NZvINDonPrime : https://t.co/uoQDFzDYe5#CricketOnPrime pic.twitter.com/ibIJVo2uXp
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 20, 2022
ऐसी रही भारतीय टीम की पारी
भारतीय टीम की पारी की बात करें तो 20 ओवर में भारत ने 191 रन बनाए और 6 विकेट खोए। भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 111 रनों की पारी खेली, इसके साथ ही ईशान किशन ने 36, हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर ने 13-13 रनों की पारी खेली। भारत 200 के पार भी जा सकती थी, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम के साउदी ने लास्ट ओवर में हैट्रिक लेकर भारत को रोक दिया।
ये भी पढ़ें: दूसरा टी20 मुकाबला आज, जानें प्लेइंग-11 और मौसम का हाल