FIFA Football World Cup 2022: कतर में होने वाले फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 की शुरूआत होने में मात्र 2 ही दिन बाकी हैं। इसी बीच दर्शकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले कतर ने वर्ल्ड कप के लिए शराबनीति को बदला है, जिसके बाद अब फुटबॉल स्टेडियम के अंदर शराब या बीयर की बिक्री नहीं की जाएगी।
शुक्रवार को होगा एलान
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार फीफा से जुड़े अधिकारी ने यह स्पष्ट किया है कि कतर ने शराब बिक्री से जुड़े नियमों को बदला है। इसका आधिकारिक ऐलान शुक्रवार को किया जाएगा। यह फैन्स के लिए एक बड़ी खबर है।
कतर में शराब को लेकर सख्त हैं नियम
बता दें कि शराब या ड्रग्स को लेकर कतर में बेहद सख्त नियम हैं। वहीं, फीफा वर्ल्ड कप एक ऐसा आयोजन है जहां कौने-कौने से लोग आते हैं और उन देशों में बीयर, शराब का सेवन करना एक आम बात होती है। इसी के चलते फीफा वर्ल्ड कप में शराब, बीयर की अनुमति के लिए कतर सरकार द्वारा लंबी बातचीत की गई थी।
बीयर बनाने वाली कंपनी इस वर्ल्ड कप के स्पॉन्सर में से एक
यहां फीफा के लिए ध्यान देने वाली बात यह भी है कि बीयर बनाने वाली कंपनी बडवाइज़र इस वर्ल्ड कप के स्पॉन्सर में से एक है। इन्होंने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के स्पॉन्सर के लिए 75 मिलियन डॉलर की राशि दी है। फीफा ने इससे पहले भी सिर्फ बडवाइज़र से जुड़े प्रॉडक्ट लेने की बात कही थी। इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था।
ये भी पढ़ें: फिर देख सकेंगे 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत, जल्द आ रही वेब-सीरीज