शार्दूल ठाकुर IPL2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)के तरफ से खेलते नजर आएंगे । KKR ने दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड कर लिया है। फ्रेचाइजीज को 15 नवंबर तक अपने रिटेल और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है। उससे पहले टीमों के बीच खिलाड़ियों की ट्रेडिंग भी शुरू हो गई है।
ठाकुर को IPL 2022 के मेगा ऑक्सन में 10.75 करोड़ रुपये दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था। उन्हें खदीने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस ने भी बोली लगाई थी। आखिरकार वे दिल्ली के हो गए थे।
शार्दूल ने IPL2022 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे। साथ ही 15 की औसत से 120 रन बनाए थे। उनका इकोनॉमी रेट 9.79 रहा। 2017 से वह रेगुलर आईपीएल खेल रहे हैं
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने गुजराज टाइटंस से लॉकी फर्ग्यूसन और रहमानुल्लाह गुरबाज को ट्रेड किया है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज फर्ग्यूसन को गुजरात टाइंटस ने IPL2022 के मेगा ऑक्शन में फर्ग्यूसन को 10 करोड़ की कीमत पर खरीद था।
IPL के पिछले सीजन में कमाल की गेंदबाजी की थी और गुजरात को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया। फर्ग्यूसन ने 13 मुकाबलों में गुजरात के लिए 12 विकेट लिए थे। एक मैच में तो उन्हें 4 विकेट मिले थे।ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में लोकी फर्ग्यूसन ने न्यूजीलैंड के लिए खास प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने 5 मुकाबलों में गेंदबाजी की और 8.36 की इकोनॉमी से 159 रन खर्च करते हुए 7 विकेट लिए।
ट्रेड होने से उस टीम को फायदा मिलता है, जिस टीम के खिलाड़ी को दूसरी टीम ले लेती है। उस टीम की पैकेज बढ़ जाती है। जितनी राशि में उस टीम ने IPL ऑक्सन में खरीदा था, वह राशि जाती है। जिसका उपयोग वह मिनी ऑक्सन में कर सकती है। IPL 2023 के लिए मिनी ऑक्सन 23 दिसंबर को होना है।