इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Sir Ian Botham Covid Positive : आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज श्रृंखला पर कोरोना का कहर जारी है। भारत से लेकर दुनिया के अलग-अलग कोनो से कोरोना के कई मामले सामने आ रहे हैं। यहां तक की क्रिकेट जगत भी इसके कहर से बच नहीं पाया है।
आस्ट्रेलिया में खेली जा रही एशेज सीरीज भी कोरोना की चपेट में आ चुकी है। इंग्लैंड के पूर्व आलराउंडर और एशेज में कमेंट्री टीम का हिस्सा सर इयान बॉथम की कोरोना रिपार्ट भी पाजिटिव आई है।
चैनल 7 की तरफ से कर रहे थे कमेंट्री (Sir Ian Botham Covid Positive)
आस्ट्रेलिया के चैनल 7 की तरफ से एशेज में कमेंट्री कर रहे इयान बॉथम की कोरोना रिपोर्ट गुरूवार को पाजिटिव आई हैं। उनसे पहले कमेंट्री टीम के कुछ अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके कारण रिकी पोंटिंग समेत कुछ अन्य पूर्व खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रखा गया था। जिसके कारण चैनल 7 को ही अपनी पूरी टीम को रिप्लेस करना पड़ा था।
अपने समय के सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर (Sir Ian Botham Covid Positive)
सर इयान बॉथम की गिनती सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर्स में की जाती है। इंग्लैंड के लिए उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। उन्होंने इंग्लैंड के लिए खेले 102 टेस्ट मैचों में 33.55 के ओसत से 5200 रन बनाए और 383 विकेट भी अपने नाम किए। जबकि 116 वनडे मैचों में उन्होंने 23.22 की ओसत से 2113 रन बनाए और 145 विकेट भी चटकाए।
एशेज में लगातार आ रहे हैं कोरोना के मामले (Sir Ian Botham Covid Positive)
एशेज सीरीज में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। इंग्लैंड की टीम तो कोरोना के मामलों से कुछ ज्यादा ही परेशान है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड और उनके परिवार के सदस्यों समेत इंग्लैंड टीम के स्पोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
एशेज के अलावा आस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में भी कोरोना के कई मामले सामने आ चुके हैं। ग्लेन मैक्सवेल समेत करीब एक दर्जन से भी ज्यादा खिलाड़ी कोरोना की चपेट में हैं।
Sir Ian Botham Covid Positive
Also Read : IND vs SA 2nd Test Day 4 बारिश का चलते पड़ा खेल में खलल, पहले सत्र में नहीं होगा खेल
Also Read : Aus vs Eng 4th Test Day 2 Stumps आस्ट्रेलिया ने 416/8 के स्कोर पर की पारी घोषित, इंग्लैंड का स्कोर 13/0
Also Read : Cheteshwar Pujara Press Conference पुजारा ने आलोचको को जवाब देते हुए कहा कि बाहरी शोर से फर्क नहीं पड़ता
Connect With Us: Twitter Facebook