(नई दिल्ली): इस साल का टी20 वर्ल्ड कप अपने अंतिम दौर में है। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए टॉप 4 टीमों में क्वालीफाई कर लिया है। भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 9 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा।
पाकिस्तान की टीम की बात करे तो रविवार को साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड से मिली हार के बाद उनके लिए सेमीफाइनल की राहे आसान हो गई। सेमीफाइनल में पाकिस्तान के पहुंचने के बाद पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर बड़े खुश नजर आए और उन्होंने भारत को लेकर बड़ी बात कह डाली।
शोएब अख्तर अक्सर भारत को लेकर बेतुके बयान
शोएब अख्तर अक्सर भारत को लेकर बेतुके बयान देते रहते हैं। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को भारत के हाथों तो हार का सामना करना ही पड़ा था लेकिन वह सुपर 12 में जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम से भी मुकाबला हार गए थे। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान को किस्मत का साथ मिला और साउथ अफ्रीका को मिली हार की वजह से उनके लिए सेमीफाइनल की राहे आसान हो गई।
What a tournament. No team was at their absolute best, that made the tournament the best.
A World Cup to remember. pic.twitter.com/54TRquTtGy— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 6, 2022
शोएब अख्तर ने आपने ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह बोल रहे हैं कि ‘आप कह रहे थे की हम बाहर हो गए हैं लेकिन ठहर जाए हमें अभी वापस मिलना है।’ उन्होंने अपने वीडियो में यह भी कहा कि इस वर्ल्ड कप में किसी भी टीम ने डॉमिनेट नहीं किया। सभी टीमों ने बुरा खेला।
एक बार फिर देखने को मिल सकता है भारत और पाकिस्तान महामुकाबला
दरअसल अगर भारत अपने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हरा देती है और पाकिस्तान अपने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा देती है। तब इस वर्ल्ड कप में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिल सकता है। यह मुकाबला होगा वर्ल्ड कप का फाइनल जोकि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
वहीं ग्राउंड जहां विराट कोहली ने अकेले अपने दमपर इसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मैच जितवाया था। ऐसे में भारत और पाकिस्तान एक बार भी से 2007 टी20 वर्ल्ड कप की तरह आमने-सामने होगा और कप्तान रोहित शर्मा के पास एक बार फिर से इतिहास दोहराने का मौका भी।