(नई दिल्ली): टीम इंडिया ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में जिम्बाब्वे को हराकर सुपर-12 मुकाबलों में सबसे ज्यादा अंक यानी 8 अंक हासिल करते हुए अपने ग्रुप में टाप पर रहते हुए मैच का समापन किया।
भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में है जहां उसका सामना 10 नवंबर को इंग्लैंड के साथ एडिलेड में होगा और उसमें जीत के साथ ही टीम इंडिया फाइनल में अपनी जगह बना लेगी। जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल और सूर्युकमार यादव ने काफी अच्छी पारी खेली जिससे भारतीय टीम को 71 रन से जीत मिली।
रोहित शर्मा के पास था अपने हाथ खोलने का शानदार मौका
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास इस मैच में अपने हाथ खोलने का शानदार मौका था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए और 13 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं इस मैच की दूसरी पारी में जब टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी तब एक ऐसी घटना घटी जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।
दरअसल रोहित शर्मा का एक फैन फील्ड में पहुंच गया और उन तक पहुंचने में कामयाब भी हो गया, लेकिन उसे इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। रोहित शर्मा के पास पहुंचकर वो फैन भावुक हो गया, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने उसे पकड़ लिया और मैदान से बाहर कर दिया।
फैन पर लगा साढ़े 6 लाख रूपये का जुर्माना
सिर्फ यही नहीं मैदान में पहुंचकर सुरक्षा घेरा तोड़ने और खेल में बाधा डालने के प्रयास के लिए उस फैन पर साढ़े 6 लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया गया। आपको बता दें कि ऐसी घटना पहली बार नहीं घटी है।
ऐसा अक्सर देखा गया है कि क्रिकेट फैंस अपने फेवरेट खिलाड़ी से मिलने के लिए मैदान पर किसी ना किसी तरह से पहुंच ही जाते हैं हालांकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से ये कहीं से भी सही नहीं है। वैसे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऐसी घटना भारतीय टीम के साथ पहली बार घटी जब कोई प्रशंसक सीधे खेल के दौरान मैदान पर पहु्ंच गया।