(नई दिल्ली):सूर्यकुमार यादव अपने करियर के सबसे शानदार फॉर्म में हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपनी ताबातोड़ से सनसनी बने हुए है.
वह भारत के मध्यक्रम की रीढ़ हैं और अक्सर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते रहते हैं. स्टार बल्लेबाज के लिए रविवार कोई अलग नहीं था, जब भारतीय टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जिम्बाब्वे का सामना कर रही थी. उन्होंने केवल 25 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए, जिसमें छह चौके और चार छक्के थे.
सूर्यकुमार की पारी में अविश्वसनीय और हैरान कर देने वाले शॉट
सूर्यकुमार की पारी में अविश्वसनीय और हैरान कर देने वाले शॉट शामिल थे. भारत की बल्लेबाजी के आखिरी ओवर में उन्होंने एक जबरदस्त स्कूप मारा, जिसको देख फैंस स्तब्ध रह गए.
The real 360° player ; the real no.1 player Surya kumar yadav!!
Diamond 💎 of indian team ❤#SuryakumarYadav // @surya_14kumarpic.twitter.com/4ja7kmf5iR
— Subhashree🤍 (@subhu__RO45) October 30, 2022
20वें ओवर की तीसरी गेंद पर जिम्बाब्वे के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिचर्ड नगारवा की गेंद पर सूर्यकुमार स्टंप्स के पार जाकर लेग साइड पर शॉट खेला. नगारवा ने बल्लेबाज को देखते हुए ट्रामलाइन के पास उन्हें फुल टॉस फेंका, लेकिन सूर्यकुमार फिर भी वहां से गेंद को बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर छक्का लगाने में सफल रहे.
देखिए सूर्यकुमार यादव के शानदार छक्कों का वीडियो:
Superb Surya!
Iconic moments like this from every game will be available as officially licensed ICC digital collectibles with @0xfancraze.
Visit https://t.co/8TpUHbQikC today to see if this could be a Crictos of the Game. pic.twitter.com/EMo1LVMxKv
— ICC (@ICC) November 6, 2022
सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में शामिल
सूर्यकुमार यादव अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पांच मैचों में 225 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं.
Rush to your 📺 now, the first innings of #INDvZIM is heading towards a dramatic finish! 🥶
Show that you #BelieveInBlue and enjoy the slog overs from this ICC Men's #T20WorldCup clash, LIVE on Star Sports & Disney+Hotstar#INDvsZIM pic.twitter.com/qZ7vcHfvkd
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 6, 2022
मैच की बात करें तो भारत ने MCG में जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराकर 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के साथ होने वाले सेमीफाइनल में जगह बनाई.
भारत ने जिम्बाब्वे को दी मात
पांच विकेट पर 186 रनों के स्कोर का बचाव करते हुए, भारत ने जिम्बाब्वे को 17.2 ओवर में 115 रन पर समेट दिया. रविचंद्रन अश्विन ने अपने चार ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट लिए.
सूर्यकुमार की पारी के दम पर भारत ने 5 विकेट पर 186 रनों पर खड़ा कर दिया था. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था.