2026 पुरुष और महिला हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी संयुक्त रूप से बेल्जियम और नीदरलैंड को मिली है। दोनों देश मिलकर इन दोनों टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे। एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। एफआईएच के कार्यवाहक अध्यक्ष सैफ अहमद की अध्यक्षता में कार्यकारी बोर्ड की वर्चुअल बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया।
The FIH Executive Board today selected Belgium and the Netherlands to jointly host the 2026 FIH Hockey Women’s and Men’s World Cups simultaneously. #HWC2026@hockeybe @oranjehockey
More details here 👇
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) November 3, 2022
जुलाई या अगस्त 2026 में एम्स्टर्डम और वावरे में होगा आयोजन
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने एक बयान में कहा, “संयुक्त आयोजन जुलाई या अगस्त 2026 में एम्स्टर्डम/एम्स्टेलवीन (नीदरलैंड) और वावरे (बेल्जियम) में होगा। इसमें महिला और पुरुष टीमें दोनों स्थानों पर खेलेंगी।” सीईओ थियरी वेइल ने कहा, “एफआईएच की ओर से मैं उन सभी राष्ट्रीय संघों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेजबानी के लिए बोली लगाई।”
दोनों मिलकर एक शानदार टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे-थियरी वेइल
थियरी वेइल ने आगे कहा, ”हमें कई अच्छे प्रस्ताव मिले और इसलिए यह निर्णय लेना एक विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण काम था। हम मौजूदा महिला और पुरुष विश्व और ओलंपिक चैंपियंस क्रमशः नीदरलैंड और बेल्जियम के राष्ट्रीय संघों के साथ काम करने के लिए बहुत उत्सुक हैं। निस्संदेह दोनों मिलकर एक शानदार टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे।”
The 2026 Hockey World Cup will be held in the Netherlands and Belgium! 🇧🇪🙏🇳🇱
Both federations are grateful and proud that the FIH governing body has awarded the tournament to Belgium and the Netherlands 🙌 pic.twitter.com/CoDsyLzdnf
— Hockey Belgium (@hockeybe) November 3, 2022
पुरुष वर्ल्ड कप का आयोजन अगले साल होगा भारत में
अगले साल पुरुष वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होना है। ओडिशा के राउरकेला और भुवनेश्वर को टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी गई है। नीदरलैंड को चौथी बार पुरुष वर्ल्ड कप मेजबानी मिली है। वह इससे पहले 1973, 1998 और 2014 में मेजबानी कर चुका है। महिला वर्ल्ड कप की बात करें तो वह 1986, 2014 और 2022 में इसका आयोजन कर चुका है। बेल्जियम में पहली बार पुरुष और महिला वर्ल्ड कप के मैच होंगे।
Three more exciting fixtures on your way at the #FIHProLeague.
Game 1
🏑 – 🇪🇸 v 🇳🇿 (Men)
Game 2
🏑 – 🇦🇷 v 🇩🇪 (Women)
Game 3
🏑 – 🇦🇷 v 🇩🇪 (Men)📱 – Download @watchdothockey app to watch the games Live. (in select countries)
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) November 5, 2022