आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के 41वें मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। एडिलेड के ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उसने 20 ओवर में 8 विकेट पर 127 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 18.1 ओवर में 5 विकेट पर 128 रन बना कर मैच अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही वह टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई। न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और भारत पहले ही अंतिम 4 में जगह बना चुके हैं।
Pakistan keep their calm and are through to the #T20WorldCup semi-final 👏#PAKvBAN | 📝: https://t.co/vXUjRfB2l0 pic.twitter.com/DaSmLEN6O8
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 6, 2022
शाहीन अफरीदी ने लिए सबसे ज्यादा चार विकेट
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 127 रन बनाए। उसके लिए नजमुल हुसैन शान्तो ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। आफिफ हुसैन ने नाबाद 24 रन और सौम्य सरकार ने 20 रन बनाए। लिटन दास 10 रन ही बना सके। कप्तान शाकिब अल हसन और नुरुल हसन खाता नहीं खोल सके। नसुम अहमद सात, मोसादेक हुसैन पांच और तस्कीन अहमद एक रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। शादाब खान को दो सफलता मिली। हारिस रऊफ और इफ्तिखार अहमद ने एक-एक विकेट लिए।
For his sizzling spell of 4/22 that helped Pakistan into the #T20WorldCup final four, Shaheen Afridi is the @aramco POTM 👏 pic.twitter.com/xjIBnrrvQx
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 6, 2022
बबार आमज और मोहम्मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए की अर्धशतकीय साझेदारी
पाकिस्तान ने 128 रन के लक्ष्य का पीछा ककप्तानरते हुए मजबूत शुरुआत की। कप्तान बाबर आमज और मोहम्मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। रिजवान ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्मद हारिस ने 31, बाबर आजम ने 25 और शान मसूद ने नाबाद 24 रन बनाए। मोहम्मद नवाज चार और इफ्तिखार अहमद एक रन बनाकर आउट हुए। शान मसूद के साथ शादाब खान नाबाद रहे। उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। बांग्लादेश के लिए नसूम अहमद, शाकिब अल हसन, मुस्तफिजुर रहमान और इबादत हुसैन ने एक-एक विकेट लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: नजमुल हुसैन शांतो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), आफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मोसाद्देक हुसैन, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, इबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।