PAK Vs SA :टी20 वर्ल्ड कप के 36वें मुकाबले में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के टीमें आमने-सामने हैं। यह मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 185 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 186 रन बनाने होंगे।
Pakistan have set South Africa a target of 186 💪
Who is winning this?#T20WorldCup | #PAKvSA | 📝: https://t.co/kNNAHOmH9p pic.twitter.com/AClAtEQ7PH
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 3, 2022
शादाब खान ने खेली सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी
शादाब खान ने टीम ने लिए सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद ने 51, मोहम्मद हारिस और मोहम्मद नवाज ने 28-28 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम छह, मोहम्मद रिजवान चार, शान मसूद दो और हारिस रऊफ तीन रन बनाकर आउट हुए। नसीम शाह पांच रन बनाकर नाबाद रहे। मोहम्मद वसीम जूनियर खाता नहीं खोल पाए।
Shadab Khan gets to his fifty in just 20 deliveries but falls immediately 🔥#T20WorldCup | #PAKvSA | 📝: https://t.co/kNNAHOmH9p pic.twitter.com/JtNA5kA6wJ
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 3, 2022
एनरिच नोर्त्जे ने लिए चार विकेट
दक्षिण अफ्रीका के लिए गेंदबाजी में कमाल का प्रर्दशन करते हुए एनरिच नोर्त्जे ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी और तबरेज शम्सी को एक-एक सफलता मिली।
Powerplay over!
South Africa take charge against Pakistan with three wickets 👊#T20WorldCup | #PAKvSA | 📝: https://t.co/kNNAHOmH9p pic.twitter.com/sETizKWKNx
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 3, 2022
रिजवान का नहीं चला बल्ला
पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान का बल्ला इस मैच में नहीं चला। पहले ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए। रिजवान को वेन पार्नेल ने क्लीन बोल्ड कर दिया था । रिजवान चार गेंद पर चार रन ही बना सके।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रूसो, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, एनरिच नोर्त्जे, तबरेज शम्सी।
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह।