भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के 35वें मुकाबले में बुधवार को बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर एक रोमांचक मैच में पांच रन से दिया। बांग्लादेश को जीत के लिए आखिरी ओवर में 20 रन बनाने थे, लेकिन वह सिर्फ 14 रन ही बना पाए । इस हार के बाद बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन सोहान ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है। नुरुल ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर ‘फेक फील्डिंग’ का आरोप लगाया है।
अंपायरों ने कोहली के ‘फेक फील्डिंग’ को नजरअंदाज किया
मैच के बाद नुरुल हसन ने बुधवार को कहा कि मैदानी अंपायरों ने विराट कोहली की ‘फेक फील्डिंग’ को नजरअंदाज कर दिया। नुरुल ने जिस घटना का जिक्र किया है वह बांग्लादेश की पारी के सातवें ओवर के दौरान हुआ था। कोहली ने ऐसा दिखावा किया था कि वह डीप से अर्शदीप सिंह के थ्रो को कैच करके नॉन-स्ट्राइकर के एंड पर फेंक रहे हों। वह गेंद नहीं पकड़ पाए थे। न तो अंपायर मरैस इरास्मस और न ही क्रिस ब्राउन ने इसे देखा। यहां तक कि बल्लेबाज भी इसे नहीं देख पाए।
क्या है आईसीसी का नियम
आईसीसी के अनुचित खेल से संबंधित कानून 41.5 के तहत बल्लेबाज का ध्यान जानबूझकर भटकाने, उसे धोखा देने या बाधा पहुंचाने पर उस गेंद को डेड बॉल करार दिया जा सकता है। साथ ही बल्लेबाजी टीम को पांच रन पेनल्टी के तौर पर मिलेंगे।
अगर जुर्माना लगाया जाता तो मैच हमारे पक्ष में होता
नुरुल ने संवाददाताओं से कहा, ”अगर फैसला बांग्लादेश के पक्ष में जाता तो स्थिति कुछ और हो सकती थी। निश्चित रूप से मैदान गीला था और इसका प्रभाव सभी ने देखा। उस थ्रो को लेकर मुझे लगा कि वह नकली था। हमने इस बारे में चर्चा की थी। अगर पांच जुर्माना उनके ऊपर लगाया जाता तो मैच हमारे पक्ष में होता, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ।”